---विज्ञापन---

live

Entertainment LIVE: परेश रावल पर अक्षय ने ठोका जुर्माना, हेरा फेरी 3 पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया

Entertainment Live: E24 में आपका स्वागत है। हमारे यहां आपको मिलेंगी फिल्मी दुनिया की सबसे ताजा, दिलचस्प और एक्सक्लूसिव खबरें।

Entertainment LIVE: नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment Live’, जहां आपको मिलती हैं बॉलीवुड की मसालेदार खबरें और गोसिप। आज की शुरुआत करते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल से, जहां सातवें दिन भी दुनियाभर के सितारों ने अपने लुक का जलवा बरकरार रखा। वहीं जिसने सबका ध्यान खींचा वो कोई और नहीं बल्कि शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल रहीं। दोनों ने साथ में सत्यजीत रे की ‘अरण्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग अटेंड की। वहीं दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। कान्स में जान्हवी कपूर के साथ शिखर पहाड़िया, खुशी कपूर, ओरी और करण जौहर भी पहुंचे हैं। तो मसालेदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहिए। एंटरटेनमेंट की हर बड़ी खबर आपको मिलेगी सिर्फ E24 पर…

11:54 (IST) 20 May 2025
अक्षय कुमार ने भेजा परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस

फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और फैंस बाबू भैया यानी परेश रावल की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित थे। लेकिन परेश रावल के फिल्म छोड़ने से हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजते हुए 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। परेश रावल ने फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, एडवांस फीस ली थी और शूटिंग में भी हिस्सा लिया था। ऐसे में उनके फिल्म छोड़ने से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है। यह मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है और यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स परेश रावल को मनाएंगे, किसी और को कास्ट करेंगे या फिल्म बंद कर देंगे। परेश रावल ने खुद फिल्म छोड़ने की पुष्टि की थी, हालांकि उन्होंने इसका कोई ठोस कारण नहीं बताया और सिर्फ इतना कहा कि "अब मन नहीं है।"

11:36 (IST) 20 May 2025
Farah Khan के कुक के सामने Shahrukh Khan छलके आंसू

शाहरुख खान का एक मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो प्याज काटते नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक रहे हैं। वहीं वो आंसूओं के साथ गंभीर आवाज में फराह खान के कुक दिलीप को कटे हुए प्याज थमा देते हैं। इस पर दिलीप मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि सर कल हो ना हो की याद आ गई। दरअसल ये एक विज्ञापन वीडियो है। वहीं फराह खान ने भी अपने व्लॉग में इसका जिक्र किया था। शाहरुख के फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

11:15 (IST) 20 May 2025
Sai Tamhankar ने कास्टिंग काउच पर खुलकर की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस साईं ताम्हणकर ने कास्टिंग काउच पर बात की है। बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें भी इसका शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मैंने इसका डटकर सामना किया था और तुरंत करारा जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लेकिन ये सिर्फ फिल्मी दुनिया तक सीमित नहीं है, ये हर जगह है। महिलाओं को अक्सर अपने जीवन में इस तरह के हिंसक व्यवहार का सामना करना ही पड़ता है। मेरे पास शुरुआती दौर में एक कॉल आया था जिसको मैंने कड़ी फटकार लगाई थी, हालांकि इसके बाद से कभी ऐसा नहीं हुआ।

https://www.instagram.com/p/DJCRqVeI24R/?img_index=1

10:45 (IST) 20 May 2025
ऑपरेशन खुकरी पर बन रही मूवी में नजर आएंगे Randeep Hooda

रणदीप हुड्डा ऑपरेशन खुकरी में मेजर जनरल राज पाल पुनिया का किरदार निभाने जा रहे हैं। ये एक रियल लाइफ बेस्ड मूवी है। ये ऑपरेशन सेना के सबसे साहसी अभियानों में से एक है। साल 2000 में ऑपरेशन खुकरी के तहत पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन में फंसे 233 भारतीय सैनिकों को निकाला गया था। इस ऑपरेशन में मेजर जनरल राज पाल पुनिया ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं मूवी में ये किरदार रणदीप करते नजर आएंगे। रणदीप ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन खुकरी एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे गहराई से प्रभावित किया है और मैं इस मूवी को करते हुए मुझे गर्व हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/DJ1oBsUIIGC/?img_index=1

10:20 (IST) 20 May 2025
Cannes के रेड कार्पेट पर फोटोग्राफर से भिड़े Denzel Washington

हॉलीवुड एक्टर डेनजेल वाशिंटन ने कान्स के रेड कार्पेट पर एक फोटोग्राफर से भिड़ते दिखाई दिए। इसे देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। दरअसल एक फोटोग्राफर ने एक्टर को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद वो भड़क गए और उसके चेहरे की ओर अपनी उंगली करके गुस्से से चिल्लाते हुए कहा कि ये सब बंद करो। वहीं एक्टर ने यहां अपनी फिल्म 'हाईएस्ट 2 लोएस्ट' की स्क्रीनिंग में भी भाग लिया। वहीं उन्हें मानद पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।

10:04 (IST) 20 May 2025
Cannes 2025 में Dakota Johnson और Rihanna के स्टाइलिश लुक ने मचाया धमाल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में डकोटा जॉनसन और रिहाना ने अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया। प्रेगनेंसी में भी रिहाना के ब्लू लुक ने सबको दीवाना बना दिया। वो कटआउट ब्लू ड्रेस में बेहद सुंदर दिखीं। वहीं दूसरी ओर डकोटा जॉनसन ने इस दौरान पिंक फ्रिंज ड्रेस पहनी, जिसमें वो बला की खूबसूरत दिखीं। एक्ट्रेस ने इस लुक को लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ कैरी किया। वो इतनी खूबसूरत लगीं कि किसी नजर उनसे हट ही नहीं सकी।

09:49 (IST) 20 May 2025
Suresh Oberoi ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना, पाकिस्तानी कलाकारों पर भी बोले एक्टर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। साथ ही एक्टर ने पाकिस्तान पर गुस्सा निकालते हुए उसे दुश्मन देश बताया। एएनआई से बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा कि मैं नहीं चाहते कि कोई भी पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर हमारे देश में आकर काम करे। यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भी हमारे देश से दूर रखना चाहिए। साथ ही कहा कि अगर हमें उन्हें बुलाने पर शर्म आनी चाहिए। एक्टर ने आगे कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पतियों की बीवियों को समाज में सम्मान दिया जाना चाहिए। ये युद्ध विराम नहीं है, बल्कि बस एक विराम है।

09:31 (IST) 20 May 2025
Rashmika Mandanna को मिला नया बेस्टफ्रेंड, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड की झलक दिखाई है। वीडियो में रश्मिका फजी ब्लू एलियन स्टिच के साथ मस्ती करती नजर आईं। इसके कैप्शन में लिखा कि रश्मिका के जीवन का एक दिन उसके नए BFF स्टिच के साथ। दरअसल ये एक कोलैब वीडियो थी। 'लिलो एंड स्टिच' एक अपकमिंग अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसके मैन कैरेक्टर स्टिच के साथ रश्मिका ने वीडियो शेयर की।

https://www.instagram.com/reel/DJ0zkMAzhVZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=89c62329-937c-4fc9-bf4e-2617468a4de3

09:14 (IST) 20 May 2025
Mission Impossible फ्रेंचाइजी का लास्ट पार्ट है 'द फाइनल रेकनिंग', टॉम क्रूज ने किया कंफर्म

'मिशन: इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी का 'द फाइनल रेकनिंग' लास्ट पार्ट है। अब इसके बाद इस फ्रेंचाइजी का कोई भी पार्ट नहीं रिलीज होगा। टॉम क्रूज ने इसे कंफर्म किया है। टॉम से जब प्रीमियर के दौरान इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये अंतिम है। यूं ही इसे आखिरी नहीं कहा गया। इससे तो साफ है कि अब हमें इस फ्रेंचाइजी का कोई नया पार्ट देखने को नहीं मिलेगा। वहीं टॉम का एक वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है इसमें वो हिंदी में बात करके अपने इंडियन फैंस का दिल जीत रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJrfnwNJT8d/?img_index=1

08:53 (IST) 20 May 2025
सुपरस्टार विशाल संग साईं धंशिका ने रिश्ता किया पब्लिक, इस दिन होगी शादी

तमिल सुपरस्टार विशाल ने एक्ट्रेस साईं धंशिका संग अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है। वहीं कपल 29 अगस्त को शादी करने जा रहा है। फिल्म 'योगी दा' के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस ने कहा कि 15 साल से एक दूसरे को जानते हैं। मीडिया को हम अपना परिवार ही मानते हैं तो उनसे छिपाने का कोई मतलब नहीं बनता। हम दोनों 29 अगस्त को एक-दूसरे से शादी करने जा रहे हैं।

08:06 (IST) 20 May 2025
मोहनलाल की Thudarum ने L2 empuraan और Manjummel Boys का तोड़ा रिकॉर्ड

मोहनलाल की 'थुडारम' ने बुकमायशो पर 43.5 लाख के टिकट बेच दिए हैं। मलयालम सिनेमा में मोहनलाल की ये फिल्म सबसे ज्यादा टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है। इसने 'मंजुम्मेल बॉयज' और 'एम्पुरान' जैसी बड़ी मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है। 'मंजुम्मेल बॉयज' ने सिर्फ 43 लाख टिकट बेची थीं, वहीं 'एम्पुरान' ने 37.5 लाख बेची थीं। वहीं थुडारम ने इससे पहले केरल बॉक्स ऑफिस पर आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया था।

https://www.instagram.com/p/DJmdRsbSxcU/

07:30 (IST) 20 May 2025
Mission Impossible 8 से Tom Cruise ने Dead Reckoning Part 1 का तोड़ा रिकॉर्ड

टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल 8' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मूवी ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 38.81 करोड़ की शानदार कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने तीसरे दिन 5.31 करोड़ की कमाई की। वहीं कमाई के मामले में टॉम क्रूज ने अपनी ही पुरानी मूवी 'डेड रेकनिंग पार्ट 1' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मूवी ने तीन दिनों में सिर्फ 30.2 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है। 

https://www.instagram.com/p/DJuWe17ydSd/?img_index=1

07:17 (IST) 20 May 2025
Cannes 2025 में Janhvi Kapoor के साथ शिखर-खुशी-ओरी भी हुए शामिल

जान्हवी कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस में हैं। वहीं कान्स में उनकी फिल्म 'होमबाउंड' का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। इस दौरान उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, बहन खुशी कपूर, करण जौहर और ओरी भी शामिल हुए हैं। उन्हें फ्रेंच रिवेरा में साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। इसमें सभी साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में ओरी, शिखर, खुशी और करण जौहर साथ में पोज देते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1ZMFVsNn8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ec06434d-b59a-45bf-bb36-713625b49832

07:09 (IST) 20 May 2025
42वां जन्मदिन मना रहे Jr. NTR

साउथ सुपरस्टार नंदामुरी तारक राम राव जूनियर यानी जूनियर एनटीआर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मों से लेकर फिल्म मेकिंग तक एक्टर अपनी पहचान बना चुके हैं। लोग उन्हें 'मैन ऑफ मास' के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने अपने करियर में 30 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने RRR जैसी सुपरहिट मूवी ने साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा लवर्स का दिल बखूबी जीता था।

https://www.instagram.com/p/CptGUBkSB1e/?img_index=1

07:02 (IST) 20 May 2025
Cannes 2025 में छाईं शर्मिला टैगोर-सिमी गरेवाल

Cannes 2025 में शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल को साथ देखा गया। अपनी मौजूदगी से दोनों ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढ़ा दी। वहीं दोनों ने साथ में पोज देते हुए फोटोज भी क्लिक करवाई। इस दौरान उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' की स्क्रीनिंग अटेंड की। दोनों ने देसी लुक में महफिल लूट ली। शर्मिला टैगोर ने हरे रंग की साड़ी पहनी तो वहीं सिमी ने आइवरी रंग का आउटफिट कैरी किया। सिमी गरेवाल का कान्स में ये डेब्यू था। वहीं शर्मिला टैगोर के साथ उनकी बेटी सबा पटौदी भी दिखीं।

https://www.instagram.com/p/DJ2K83wTbgn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f511eba3-3a55-4c18-aa3d-43629568a174

First published on: May 20, 2025 06:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.