बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के डेटिग रूमर्स कुछ महीनों से फैल रहे थे। मगर अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है, क्योंकि खबर है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर सिद्धांत ने सारा तेंदुलकर से अलग होने का फैसला किया है और कहा जा रहा है कि एक-दूसरे के परिवारों से मिलने के बाद अलग हो गए। हालांकि इन दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया था।
