TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सिद्धांत चतुर्वेदी-सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप! परिवार से मिलने बाद एक्टर ने उठाया ये कदम!

E24 में आपका स्वागत है। हमारे यहां आपको मिलेंगी फिल्मी दुनिया की सबसे ताजा, दिलचस्प और एक्सक्लूसिव खबरें।

नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment Live’, जहां आपको मिलती हैं बॉलीवुड की मसालेदार खबरें और गोसिप। आज की शुरुआत करते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल से, जहां सातवें दिन भी दुनियाभर के सितारों ने अपने लुक का जलवा बरकरार रखा। वहीं जिसने सबका ध्यान खींचा वो कोई और नहीं बल्कि शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल रहीं। दोनों ने साथ में सत्यजीत रे की ‘अरण्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग अटेंड की। वहीं दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। कान्स में जान्हवी कपूर के साथ शिखर पहाड़िया, खुशी कपूर, ओरी और करण जौहर भी पहुंचे हैं। तो मसालेदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहिए। एंटरटेनमेंट की हर बड़ी खबर आपको मिलेगी सिर्फ E24 पर…

20:01 (IST) 20 May 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी-सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप! परिवार से मिलने बाद एक्टर ने उठाया ये कदम!

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के डेटिग रूमर्स कुछ महीनों से फैल रहे थे। मगर अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है, क्योंकि खबर है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर सिद्धांत ने सारा तेंदुलकर से अलग होने का फैसला किया है और कहा जा रहा है कि एक-दूसरे के परिवारों से मिलने के बाद अलग हो गए। हालांकि इन दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया था।

19:53 (IST) 20 May 2025
परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर क्या बोले सुनील शेट्टी

हेरा फेरी 3 से परेश रावल बाहर हो गए हैं,जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है। सुनील शेट्टी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी। यह वाकई हैरान करने वाला है। समझ में नहीं आ रहा है कि मैं किसी से क्या कहूं? यहां तक इस बारे में अक्षय कुमार को भी नहीं पता था। इससे बहुत बड़ा नुकसान होगा। हम इस फिल्म के बीच में हैं और यह बड़ा झटका है।'

19:37 (IST) 20 May 2025
'बॉलगाउन के नीचे...', Urvashi rautela संग मस्ती करते दिखे Orry

कान फिल्म फेस्टिवल में ओरहान अवत्रामणी उर्फ ओरी और उर्वशी रौतेला दोनों ने शिरकत की है। इन दोनों का अब एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें ओरी एक्ट्रेस के साथ प्रैंक करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में ओरी ने लिखा,'अपना तोता खोने के बाद कान में बॉलगाउन के नीचे ऑरी को कैद करने वाली पहली भारतीय महिला।'

https://www.instagram.com/p/DJ31rpQu260/

19:17 (IST) 20 May 2025
सीएम भगवंत मान से मिले Sohail Khan, तस्वीरें आई सामने

पंजाब के सीएम भगवंत मान से सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान ने खास मुलाकात की। इस मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उनके अलावा सोहेल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिले।

19:08 (IST) 20 May 2025
'झूठ पर यकीन...', सामंथा संग डेटिंग रूमर्स के बीच राज निदिमोरु की पत्नी का क्रिप्टिक नोट

एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के डेटिंग रूमर्स ने जोर पकड़ा हुआ है, उनका नाम फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। हर तरह बस इन दोनों के ही चर्चे हो रहे हैं। इस बीच डायरेक्टर की पत्नी श्यामाली डे ने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर क्रिप्टिक नोट साझा किया है। बीते कुछ समय से श्यामाली के क्रिप्टिक पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। इस बार श्यामाली ने जो नोट साझा किया है, उसमें लिखा है, 'कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति से बहस मत करो जो अपने झूठ पर यकीन करता हो।'

18:15 (IST) 20 May 2025
Aishwarya Rai पहुंची Cannes 2025, बेटी अराध्या संग एयरपोर्ट पर हुआ वेलकम

ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरकार 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल के लिए अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फ्रांस पहुंच गई हैं। उनका एक पेज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मां ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी अराध्या का नाइस एयरपोर्ट पर वेलकम हो रहा है। ऐश्वर्या राय हर साल कान्स में अपने लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं और इस साल भी फैंस उनके लुक का इंतजार कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DJ35Dz4srtG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

18:12 (IST) 20 May 2025
War 2 के टीजर पर मिल रही प्रतिक्रिया पर Jr NTR ने फैंस को कहा शुक्रिया

'कभी-कभी मैं रुककर इस सफ़र को देखता हूं और हर बार, सबसे पहले आप ही मेरे दिमाग में आते हैं। मेरे प्यारे प्रशंसकों, आपकी निरंतर उपस्थिति और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। वॉर 2 के टीज़र को मिली प्रतिक्रिया अविश्वसनीय रही है। मैं 14 अगस्त को आपके द्वारा इसका अनुभव किए जाने का इंतज़ार नहीं कर सकता। आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मेरे सभी शुभचिंतकों, मीडिया और इंडस्ट्री के सहकर्मियों का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमेशा आभारी रहूंगा।'

18:01 (IST) 20 May 2025
आश्रम गर्ल के साथ दिखे जुबिन नौटियाल, फोटोज हुईं वायरल

आश्रम फेम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ सिंगर ज़ुबिन नौटियाल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की हैं, जो अब इंटरनेट पर आग की तरफ फैल रही हैं। जुबिन और ईशा को साथ फैंस काफी खुश हो गए हैं और कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे।

https://www.instagram.com/p/DJ32-6ppdki/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1

17:39 (IST) 20 May 2025
सोने की तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव को मिली बेल, 3 जून को होगी अगली सुनाई

सोने की तस्करी के मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में एक्ट्रेस और सह-आरोपी तरुण कोंडाराजू को आर्थिक अपराध न्यायालय ने दो-दो जमानत और 2 लाख रुपये के बॉन्ड पर सशर्त जमानत दे दी है। हालांकि कोर्ट ने शर्त रखी है कि वे देश छोड़कर नहीं जा सरते हैं और ऐसा कोई क्राइम नहीं कर सकते।रान्या के वकील बीएस गिरीश ने तर्क दिया कि अगर रान्या को जमानत मिल भी जाती है तो भी उसे रिहा नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, 1974 (COFEPOSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसे फिलहाल उसकी मां ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जून को होगी।

17:33 (IST) 20 May 2025
Kapkapiii से एक्टिंग डेब्यू कर रहे स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक कुमार

स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक कुमार जल्द ही बॉलीवुड फिल्म कपकपी से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' का ट्रेलर आउट हो चुका है और यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

https://www.instagram.com/p/DG3GSUzS06V/?hl=hi&img_index=1

17:27 (IST) 20 May 2025
ऋषिकेश में गंगा आरती करते दिखे अविनाश और मेधा

अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की आगामी फिल्म गिन्नी वेड्स सनी 2 की शूटिंग फिलहाल उत्तराखंड में हो रही है। शूटिंग के बीच फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माता विनोद बच्चन के साथ ऋषिकेश में गंगा आरती का हिस्सा बनें।

https://www.instagram.com/p/DJ3SHnaRZ5G/?img_index=1

17:10 (IST) 20 May 2025
Tanishaa Mukerji ने साड़ी में गिराई बिजलियां, शेयर की तस्वीरें

अजय देवगन की साली और काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाई है। तनीषा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हर साड़ी एक कहानी कहती है।

https://www.instagram.com/p/DJ3xWpqIWnZ/?img_index=2

17:00 (IST) 20 May 2025
साई केतन राव का न्यू सॉन्ग 'दिल मेरा लौटा दो' आउट, ईशा अग्रवाल संग दिखी केमिस्ट्री

टीवी एक्टर साई केतन राव और ईशा अग्रवाल का नया गाना आउट हो गया है। नए गाने का टाइटल 'दिल मेरा लौटा दो' है, जिसमें साई और ईशा की केमिस्ट्री देखने को मिली है। साई केतन राव की आंखों में काजल है और उनकी निगाहें उनके फैंस का दिल चुरा रही हैं। ईशा अग्रवाल ने 'दिल मेरा लौटा दो' गाने में अपने डांस का हुनर भी दिखाया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

https://www.instagram.com/p/DJ3s_-cC7Rb/

16:54 (IST) 20 May 2025
Rana Naidu Season 2 की रिलीज डेट रिवील, जानें Netflix पर कब देगा दस्तक?

राणा दग्‍गुबाती, वेंकटेश और सुरवीन चावला की सीरीज राणा नायडू के दूसरे सीजन की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। इस सीरीज का दूसरा पार्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं। नेटफ्लिक्स पर राणा नायडू सीजन 2 13 जून को स्ट्रीम होगी। रिलीज डेट के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब बात परिवार की हो, राणा हर्र लाइन क्रॉस करेगा...'

https://www.instagram.com/p/DJ30c4fyotB/?utm_source=ig_web_copy_link

16:31 (IST) 20 May 2025
PM मोदी के फेस वाला नेकलेस पहने कान्स में उतरीं एक्ट्रेस Ruchi Gujjar

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने रेड कार्पेट पर परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का अनूठा मिश्रण पेश किया। रेड कार्पेट पर रुचि गुज्जर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाले कस्टम नेकलेस पहनकर उतरीं। उनके नेकलेस ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।

15:56 (IST) 20 May 2025
अल्लू अर्जुन ने Jr NTR को खास अंदाज में दी बधाई

पुष्पा 2 फेम एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बावा @tarak9999! आपको सफलता, आनंद और खुशी की शुभकामनाएं।'

15:43 (IST) 20 May 2025
सेट पर घायल हुईं राशि खन्ना, जख्मी हालत में आईं नजर

साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बुरी तरह से जख्मी नजर आ रही हैं। राशि खन्ना ने अपने सेट से ये फोटोज शेयर की हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कुछ भूमिकाएं नहीं मांगतीं। वे मांगती हैं। आपका शरीर। आपकी सांस। आपकी चोटें और जब आप तूफान बन जाते हैं, तो आप गरज से नहीं घबराते। जल्द ही आ रहा है…।'

https://www.instagram.com/p/DJ3Uc-AiP4t/?img_index=1

15:06 (IST) 20 May 2025
सुजैन खान और सबा आजाद ने की 'वॉर 2' के टीजर पर लुटाया प्यार

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म वॉर 2 का दमदार टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की हर ओर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर टीजर छा गया है और इसे लेकर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक बेहद उत्साहित हैं। ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने टीजर को "कमाल का" बताया, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने लिखा, "बवाल मचा दिया!"। सोनाली बेंद्रे, दिया मिर्जा, अली फजल और करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने भी टीजर की प्रशंसा की। करण ने इसे "इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर" बताया। फिल्म में ऋतिक फिर से रॉ एजेंट कबीर के रोल में दिखेंगे और उनके सामने होंगे साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जिससे नॉर्थ और साउथ दोनों ऑडियंस को एक साथ थिएटर तक लाने की तैयारी है। वॉर 2 का टीजर शानदार एक्शन और थ्रिल से भरपूर है और फैन्स अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

14:37 (IST) 20 May 2025
मां बनने की खुशी में शिरीन मिर्जा ने मनाया बेबी शावर, वीडियो ने लूटा फैन्स का दिल

पॉपुलर एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा जल्द ही मां बनने वाली हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपने बेबी शावर की खूबसूरत झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। शिरीन ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ फिल्म का पॉपुलर गाना ‘कोई मिल गया’ पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।

13:28 (IST) 20 May 2025
‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के पीछे की परेश रावल ने बताई वजह

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के कारण को साफ करते हुए बताया कि हालांकि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ उनका कॉम्बिनेशन बेहद शानदार रहा है, लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा न बनने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस बार उनका मन नहीं था। उन्होंने मिड-डे से बातचीत में कहा कि उन्हें पता है कि यह खबर सुनकर कई लोगों को झटका लगा होगा, लेकिन यह उनका अंतिम निर्णय नहीं है, क्योंकि वे मानते हैं कि कभी भी किसी चीज के लिए 'ना' नहीं कहना चाहिए और भविष्य में क्या होगा, यह कोई नहीं जानता।

12:55 (IST) 20 May 2025
भारतीय सेना के 'ऑपरेशन खुकरी' पर बनेगी फिल्म, मेजर जनरल पुनिया की भूमिका में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी अगली फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ में भारतीय सेना के शौर्य और साहस को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए आ रही है। यह फिल्म साल 2000 में सिएरा लियोन (पश्चिमी अफ्रीका) में हुए एक वास्तविक सेना के अभियान पर आधारित है, जहां विद्रोही बलों ने भारतीय सेना के 233 जवानों को बंधक बना लिया था। इस खतरनाक और बहादुरी भरे मिशन की अगुवाई 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के कंपनी कमांडर मेजर जनरल राज पाल पुनिया ने की थी। रणदीप हुड्डा इसी ऐतिहासिक मिशन में मेजर जनरल पुनिया की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

12:15 (IST) 20 May 2025
'भूल भुलैया 2' ने बदली बॉलीवुड की किस्मत, कार्तिक आर्यन ने याद किया सुनहरा सफर

'भूल भुलैया 2' के रिलीज को तीन साल पूरे हो गए हैं, और यह सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म ने महामारी के बाद थिएटरों में फिर से जान डाली और लोगों को सिनेमा के जादू से दोबारा जोड़ा। एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा था, "बहुत अच्छा लग रहा है। हमें नहीं पता था कि हम इंडस्ट्री को फिर से जिंदा कर पाएंगे। हमें उम्मीद थी कि फिल्म 100 करोड़ पार करेगी, लेकिन जब यह 200 करोड़ से भी ऊपर चली गई, तो हमें खुद यकीन नहीं हुआ।" उन्होंने यह भी कहा, "हम जानते थे कि यह पारिवारिक दर्शकों को पसंद आएगी, लेकिन तीन साल के बच्चे भी 'हरे राम...' गा रहे हैं, यह देखकर हम हैरान रह गए। हमें नहीं लगा था कि फिल्म इतना असर डालेगी।"

11:54 (IST) 20 May 2025
अक्षय कुमार ने भेजा परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस

फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और फैंस बाबू भैया यानी परेश रावल की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित थे। लेकिन परेश रावल के फिल्म छोड़ने से हड़कंप मच गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक अब फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजते हुए 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। परेश रावल ने फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, एडवांस फीस ली थी और शूटिंग में भी हिस्सा लिया था। ऐसे में उनके फिल्म छोड़ने से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है। यह मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है और यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स परेश रावल को मनाएंगे, किसी और को कास्ट करेंगे या फिल्म बंद कर देंगे। परेश रावल ने खुद फिल्म छोड़ने की पुष्टि की थी, हालांकि उन्होंने इसका कोई ठोस कारण नहीं बताया और सिर्फ इतना कहा कि "अब मन नहीं है।"

I wish to put it on record that my decision to step away from Hera Pheri 3 was not due to creative differences. I REITERATE THAT THERE ARE NO CREATIVE DISAGREEMENT WITH THE FILM MAKER . I hold immense love, respect, and faith in Mr. Priyadarshan the film director.— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 18, 2025
11:36 (IST) 20 May 2025
Farah Khan के कुक के सामने Shahrukh Khan छलके आंसू

शाहरुख खान का एक मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो प्याज काटते नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक रहे हैं। वहीं वो आंसूओं के साथ गंभीर आवाज में फराह खान के कुक दिलीप को कटे हुए प्याज थमा देते हैं। इस पर दिलीप मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि सर कल हो ना हो की याद आ गई। दरअसल ये एक विज्ञापन वीडियो है। वहीं फराह खान ने भी अपने व्लॉग में इसका जिक्र किया था। शाहरुख के फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

11:15 (IST) 20 May 2025
Sai Tamhankar ने कास्टिंग काउच पर खुलकर की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस साईं ताम्हणकर ने कास्टिंग काउच पर बात की है। बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें भी इसका शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मैंने इसका डटकर सामना किया था और तुरंत करारा जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लेकिन ये सिर्फ फिल्मी दुनिया तक सीमित नहीं है, ये हर जगह है। महिलाओं को अक्सर अपने जीवन में इस तरह के हिंसक व्यवहार का सामना करना ही पड़ता है। मेरे पास शुरुआती दौर में एक कॉल आया था जिसको मैंने कड़ी फटकार लगाई थी, हालांकि इसके बाद से कभी ऐसा नहीं हुआ।

https://www.instagram.com/p/DJCRqVeI24R/?img_index=1

10:45 (IST) 20 May 2025
ऑपरेशन खुकरी पर बन रही मूवी में नजर आएंगे Randeep Hooda

रणदीप हुड्डा ऑपरेशन खुकरी में मेजर जनरल राज पाल पुनिया का किरदार निभाने जा रहे हैं। ये एक रियल लाइफ बेस्ड मूवी है। ये ऑपरेशन सेना के सबसे साहसी अभियानों में से एक है। साल 2000 में ऑपरेशन खुकरी के तहत पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन में फंसे 233 भारतीय सैनिकों को निकाला गया था। इस ऑपरेशन में मेजर जनरल राज पाल पुनिया ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं मूवी में ये किरदार रणदीप करते नजर आएंगे। रणदीप ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन खुकरी एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे गहराई से प्रभावित किया है और मैं इस मूवी को करते हुए मुझे गर्व हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/DJ1oBsUIIGC/?img_index=1

10:20 (IST) 20 May 2025
Cannes के रेड कार्पेट पर फोटोग्राफर से भिड़े Denzel Washington

हॉलीवुड एक्टर डेनजेल वाशिंटन ने कान्स के रेड कार्पेट पर एक फोटोग्राफर से भिड़ते दिखाई दिए। इसे देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। दरअसल एक फोटोग्राफर ने एक्टर को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद वो भड़क गए और उसके चेहरे की ओर अपनी उंगली करके गुस्से से चिल्लाते हुए कहा कि ये सब बंद करो। वहीं एक्टर ने यहां अपनी फिल्म 'हाईएस्ट 2 लोएस्ट' की स्क्रीनिंग में भी भाग लिया। वहीं उन्हें मानद पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।

10:04 (IST) 20 May 2025
Cannes 2025 में Dakota Johnson और Rihanna के स्टाइलिश लुक ने मचाया धमाल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में डकोटा जॉनसन और रिहाना ने अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया। प्रेगनेंसी में भी रिहाना के ब्लू लुक ने सबको दीवाना बना दिया। वो कटआउट ब्लू ड्रेस में बेहद सुंदर दिखीं। वहीं दूसरी ओर डकोटा जॉनसन ने इस दौरान पिंक फ्रिंज ड्रेस पहनी, जिसमें वो बला की खूबसूरत दिखीं। एक्ट्रेस ने इस लुक को लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ कैरी किया। वो इतनी खूबसूरत लगीं कि किसी नजर उनसे हट ही नहीं सकी।

09:49 (IST) 20 May 2025
Suresh Oberoi ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना, पाकिस्तानी कलाकारों पर भी बोले एक्टर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। साथ ही एक्टर ने पाकिस्तान पर गुस्सा निकालते हुए उसे दुश्मन देश बताया। एएनआई से बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा कि मैं नहीं चाहते कि कोई भी पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर हमारे देश में आकर काम करे। यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भी हमारे देश से दूर रखना चाहिए। साथ ही कहा कि अगर हमें उन्हें बुलाने पर शर्म आनी चाहिए। एक्टर ने आगे कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पतियों की बीवियों को समाज में सम्मान दिया जाना चाहिए। ये युद्ध विराम नहीं है, बल्कि बस एक विराम है।

09:31 (IST) 20 May 2025
Rashmika Mandanna को मिला नया बेस्टफ्रेंड, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड की झलक दिखाई है। वीडियो में रश्मिका फजी ब्लू एलियन स्टिच के साथ मस्ती करती नजर आईं। इसके कैप्शन में लिखा कि रश्मिका के जीवन का एक दिन उसके नए BFF स्टिच के साथ। दरअसल ये एक कोलैब वीडियो थी। 'लिलो एंड स्टिच' एक अपकमिंग अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसके मैन कैरेक्टर स्टिच के साथ रश्मिका ने वीडियो शेयर की।

https://www.instagram.com/reel/DJ0zkMAzhVZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=89c62329-937c-4fc9-bf4e-2617468a4de3

09:14 (IST) 20 May 2025
Mission Impossible फ्रेंचाइजी का लास्ट पार्ट है 'द फाइनल रेकनिंग', टॉम क्रूज ने किया कंफर्म

'मिशन: इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी का 'द फाइनल रेकनिंग' लास्ट पार्ट है। अब इसके बाद इस फ्रेंचाइजी का कोई भी पार्ट नहीं रिलीज होगा। टॉम क्रूज ने इसे कंफर्म किया है। टॉम से जब प्रीमियर के दौरान इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये अंतिम है। यूं ही इसे आखिरी नहीं कहा गया। इससे तो साफ है कि अब हमें इस फ्रेंचाइजी का कोई नया पार्ट देखने को नहीं मिलेगा। वहीं टॉम का एक वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है इसमें वो हिंदी में बात करके अपने इंडियन फैंस का दिल जीत रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJrfnwNJT8d/?img_index=1

08:53 (IST) 20 May 2025
सुपरस्टार विशाल संग साईं धंशिका ने रिश्ता किया पब्लिक, इस दिन होगी शादी

तमिल सुपरस्टार विशाल ने एक्ट्रेस साईं धंशिका संग अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है। वहीं कपल 29 अगस्त को शादी करने जा रहा है। फिल्म 'योगी दा' के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस ने कहा कि 15 साल से एक दूसरे को जानते हैं। मीडिया को हम अपना परिवार ही मानते हैं तो उनसे छिपाने का कोई मतलब नहीं बनता। हम दोनों 29 अगस्त को एक-दूसरे से शादी करने जा रहे हैं।

08:06 (IST) 20 May 2025
मोहनलाल की Thudarum ने L2 empuraan और Manjummel Boys का तोड़ा रिकॉर्ड

मोहनलाल की 'थुडारम' ने बुकमायशो पर 43.5 लाख के टिकट बेच दिए हैं। मलयालम सिनेमा में मोहनलाल की ये फिल्म सबसे ज्यादा टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है। इसने 'मंजुम्मेल बॉयज' और 'एम्पुरान' जैसी बड़ी मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है। 'मंजुम्मेल बॉयज' ने सिर्फ 43 लाख टिकट बेची थीं, वहीं 'एम्पुरान' ने 37.5 लाख बेची थीं। वहीं थुडारम ने इससे पहले केरल बॉक्स ऑफिस पर आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया था।

https://www.instagram.com/p/DJmdRsbSxcU/

07:30 (IST) 20 May 2025
Mission Impossible 8 से Tom Cruise ने Dead Reckoning Part 1 का तोड़ा रिकॉर्ड

टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल 8' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मूवी ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 38.81 करोड़ की शानदार कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने तीसरे दिन 5.31 करोड़ की कमाई की। वहीं कमाई के मामले में टॉम क्रूज ने अपनी ही पुरानी मूवी 'डेड रेकनिंग पार्ट 1' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मूवी ने तीन दिनों में सिर्फ 30.2 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है। 

https://www.instagram.com/p/DJuWe17ydSd/?img_index=1

07:17 (IST) 20 May 2025
Cannes 2025 में Janhvi Kapoor के साथ शिखर-खुशी-ओरी भी हुए शामिल

जान्हवी कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस में हैं। वहीं कान्स में उनकी फिल्म 'होमबाउंड' का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। इस दौरान उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, बहन खुशी कपूर, करण जौहर और ओरी भी शामिल हुए हैं। उन्हें फ्रेंच रिवेरा में साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। इसमें सभी साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में ओरी, शिखर, खुशी और करण जौहर साथ में पोज देते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1ZMFVsNn8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ec06434d-b59a-45bf-bb36-713625b49832

07:09 (IST) 20 May 2025
42वां जन्मदिन मना रहे Jr. NTR

साउथ सुपरस्टार नंदामुरी तारक राम राव जूनियर यानी जूनियर एनटीआर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मों से लेकर फिल्म मेकिंग तक एक्टर अपनी पहचान बना चुके हैं। लोग उन्हें 'मैन ऑफ मास' के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने अपने करियर में 30 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने RRR जैसी सुपरहिट मूवी ने साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा लवर्स का दिल बखूबी जीता था।

https://www.instagram.com/p/CptGUBkSB1e/?img_index=1

07:02 (IST) 20 May 2025
Cannes 2025 में छाईं शर्मिला टैगोर-सिमी गरेवाल

Cannes 2025 में शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल को साथ देखा गया। अपनी मौजूदगी से दोनों ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढ़ा दी। वहीं दोनों ने साथ में पोज देते हुए फोटोज भी क्लिक करवाई। इस दौरान उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' की स्क्रीनिंग अटेंड की। दोनों ने देसी लुक में महफिल लूट ली। शर्मिला टैगोर ने हरे रंग की साड़ी पहनी तो वहीं सिमी ने आइवरी रंग का आउटफिट कैरी किया। सिमी गरेवाल का कान्स में ये डेब्यू था। वहीं शर्मिला टैगोर के साथ उनकी बेटी सबा पटौदी भी दिखीं।

https://www.instagram.com/p/DJ2K83wTbgn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f511eba3-3a55-4c18-aa3d-43629568a174

First published on: May 20, 2025 06:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.