---विज्ञापन---

live

Entertainment LIVE: धर्मेंद्र ने शेयर किया थ्रोबैक पोस्ट, जब अशोक कुमार से मिला था यादों भरा तोहफा

Entertainment LIVE: E24 में आपका स्वागत है! यहां पर हम आपके लिए लेकर आए हैं मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी ताजा और चटपटी खबरें। तो आइए जानते हैं एंटरटेनमेंट जगत की लेटेस्ट हलचलें...

Entertainment LIVE: नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment LIVE’, जहां हर दिन की तरह आज भी हम लेकर आए हैं फिल्मी दुनिया की ताजा और मसालेदार खबरें। आज के एपिसोड की शुरुआत करते हैं दो बड़ी खबरों के साथ। एक ओर शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म ‘King’ ने फैंस के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी ओर, 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के पांचवें दिन का ग्लैमर लगातार चर्चा में बना हुआ है। रेड कार्पेट पर भारतीय सितारों ने अपने शानदार अंदाज से सबका दिल जीत लिया, जिसमें अनुपम खेर से लेकर अनुष्का सेन तक की मौजूदगी ने खास रंग भरा। इसके साथ ही आज यानी 18 मई को टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और सिंगर-अभिनेता अली जफर अपना जन्मदिन मना रहे हैं, और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। तो बने रहिए हमारे साथ और जानिए ‘King’ से लेकर Cannes और बर्थडे सेलिब्रेशंस तक, एंटरटेनमेंट जगत की हर बड़ी खबर सिर्फ E24 पर।

 

13:53 (IST) 18 May 2025
Bhooth Bangla की शूटिंग हुई पूरी, झरने किनारे Akshay-Wamiqa का वीडियो वायरल

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी हो गई है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी खुद दी है। इस वीडियो में फिल्म की एक्ट्रेस वामिका गब्बी और अक्षय कुमार झरने के किनारे रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ये एक मूवी का सीन लग रहा है। वहीं एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी हो गई है। हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियदर्शन के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच, अजेय एकता के साथ मेरा दूसरा रोमांच और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा। पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं।

https://www.instagram.com/reel/DJyTucazU-U/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6dd951a0-3511-469e-be98-dea80cdf60bc

13:30 (IST) 18 May 2025
राहुल वैद्य ने गाया 'कजरा-रे', अभिषेक-ऐश्वर्या और आराध्या ने किया जमकर डांस; वीडियो वायरल

अभिषेक-ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो राहुल वैद्य के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में राहुल ऐश्वर्या और अभिषेक का फेमस सॉन्ग 'कजरा रे' गा रहे हैं। ये वीडियो नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के फंक्शन का है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DJxRVkAq5Y6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a3619c71-989b-4042-ac57-06d4dc1bd886

13:06 (IST) 18 May 2025
शलिनी पासी ने रेड कार्पेट पर दिखाया बार्बी पिंक ग्लैम

शलिनी पासी ने अपने रेड कार्पेट डेब्यू पर एक शानदार पिंक गाउन पहनकर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा: "मुझे पिंक पर भरोसा है। मुझे लगता है कि खुश रहने वाली लड़कियां सबसे सुंदर होती हैं। -ऑड्री हेपबर्न"। उनकी यह लुक एकदम बार्बी स्टाइल में थी, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस नजर आईं।

12:32 (IST) 18 May 2025
फिल्म 'जाट' ओटीटी पर कब होगी रिलीज?

सनी देओल ने 'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद 2025 में फिल्म 'जाट' से शानदार वापसी की है। इस फिल्म को साउथ के जाने-माने डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है और इसे मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 5 जून 2025 को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। खबरों की मानें तो 'जाट' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 88.26 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 118.36 करोड़ रुपये की कमाई की।

12:12 (IST) 18 May 2025
'पठान' और 'जवान' की सफलता के पीछे छुपा है वास्तु शास्त्र का राज? आनंद पंडित ने किया खुलासा

शाहरुख खान के करियर में एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, जैसे 'जब हैरी मेट सेजल' और 'जीरो'। इसके बाद उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया। फिर 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से उन्होंने जबरदस्त वापसी की। फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि शाहरुख के घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार बदलाव किए गए थे, जिससे घर की ऊर्जा सुधरी और इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा। शाहरुख ने खुद कहा था कि जब उनकी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो वे आनंद पंडित को बुलाकर घर में कुछ बदलाव करवाते हैं, जैसे शीशे की जगह बदलना। आनंद पंडित ने भी माना कि उन्होंने 'पठान' और 'जवान' के समय शाहरुख को मार्गदर्शन दिया था और इसका सकारात्मक असर देखने को मिला।

11:33 (IST) 18 May 2025
सोनू निगम की टिप्पणी पर विवाद पर बयान दर्ज करने मुंबई पहुंची बेंगलुरु पुलिस अधिकारी

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के खिलाफ एक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन्होंने कन्नड़ गाने की मांग को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ा था। इस मामले में अब बेंगलुरु पुलिस की एक टीम, जिसमें अवलाहल्ली थाने के एक इंस्पेक्टर और दो अन्य अधिकारी शामिल हैं, मुंबई जाकर सोनू निगम का बयान दर्ज करेगी। पूछताछ की पूरी प्रक्रिया वीडियो में रिकॉर्ड की जाएगी और यह कर्नाटक हाई कोर्ट के नियमों के तहत होगी।

11:07 (IST) 18 May 2025
धर्मेंद्र ने साझा की यादगार तस्वीर

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार उर्फ दादा मुनि से सौ रुपये के नोट पर ऑटोग्राफ लेते नजर आ रहे हैं। इस खास पल में निर्देशक असित सेन और मोहन चोटी भी उनके साथ दिख रहे हैं। धर्मेंद्र ने इसे अपनी प्यारी याद बताते हुए लिखा, "दोस्तों, सौ रुपये के नोट पर दादा मुनि का ऑटोग्राफ। प्यारी यादें।" बेटे बॉबी देओल ने इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

10:21 (IST) 18 May 2025
रेड कार्पेट पर डॉक्यूमेंट्री 'I Love Peru' को मिली अनोखी श्रद्धांजलि

कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला दरअसल एक आदमी को पूरी तरह से पक्षी की वेशभूषा में देखा गया है। यह सिर्फ एक दिखावे की बात नहीं थी, बल्कि इस पोशाक के पीछे एक खास मतलब छुपा था। उसकी यह ड्रेस 'I Love Peru' नाम की डॉक्यूमेंट्री से प्रेरित थी, जिसे कांस क्लासिक्स सेक्शन में दिखाया गया। इस डॉक्यूमेंट्री में पेरू की सुंदरता, वहां के पक्षियों और नेचर से जुड़ी अनोखी कहानियों को दिखाया गया है। इस आदमी ने अपने लुक के जरिए पेरू के कल्चर और नेचर के प्रति प्रेम को दर्शाने की कोशिश की, जिससे लोगों का ध्यान उस डॉक्यूमेंट्री और उसके संदेश की ओर गया।

09:50 (IST) 18 May 2025
दूसरे दिन भी कान्स 2025 में नैंसी त्यागी का दिखा जलवा

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक बार फिर नैंसी त्यागी ने अपने शानदार अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है। दूसरे दिन के लिए उन्होंने जो आउटफिट पहना, वह भी उन्होंने खुद सिलकर तैयार किया था। इस लुक में वह एक चमकदार गुलाबी बॉडीसूट में नजर आईं, जिसमें फूलदार (पफ्ड) स्लीव्स थीं और एक लंबा ट्रेल भी था, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। इस खास ड्रेस की वजह से वह एक बार फिर से एक फिल्म की मुख्य किरदार यानी "मेन कैरेक्टर" की तरह नजर आईं। लोगों ने उनके इस लुक की खूब तारीफ की और सोशल मीडिया पर उनकी सराहना की जा रही है।

09:26 (IST) 18 May 2025
मोनालिसा का 'जय महाकाल' से धमाकेदार डेब्यू, वायरल हुईं तस्वीरें

महाकुंभ 2025 में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा ने अब अपने पहले म्यूजिक वीडियो 'जय महाकाल' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वह एक्टर उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आएंगी। मोनालिसा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी सादगी और मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया है।

08:55 (IST) 18 May 2025
मिशन इम्पॉसिबल 8 ने की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग

भारत में टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया है। दर्शकों ने फिल्म को पॉजिटिव प्रतिक्रियें दी हैं। जबकि आलोचकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है। इसके बावजूद, फिल्म ने भारत में एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.19 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो हाल की कई बॉलीवुड फिल्मों की ओपनिंग से बेहतर है। ॉ

08:36 (IST) 18 May 2025
इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने फिल्मों से लिया ब्रेक, मां ने बताई वजह

इरफान खान के बेटे और बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम के जरिए कर दी है। इस बारे में जब मीडिया ने एक्टर की मां सुतापा सिकदर से बातचीत की, जिसमें सुतापा ने बताया कि हर मां चाहती है कि उसका बच्चा खुश रहे और उनका बेटा भी एक अच्छा ब्रेक डिजर्व करता है। वे विदेश छुट्टियों पर जा रहे हैं ताकि बाबिल खुद के लिए वक्त निकाल सके और सुकून पा सके। सुतापा ने कहा कि बाबिल के फैसलों को लेकर वे पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हैं, लेकिन मानती हैं कि अगर कुछ सही नहीं भी रहा तो शायद वही बेहतर था। अब बाबिल को खुद का ख्याल रखने और आराम करने का वक्त मिला है, जो एक मां के लिए सबसे बड़ी राहत है।

08:28 (IST) 18 May 2025
अनुष्का सेन ने 22 साल की उम्र में कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में किया डेब्यू

अनुष्का सेन अपनी जनरेशन की सबसे होनहार और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने कम उम्र में अपने एक्टिंग टैलेंट से सभी का दिल जीतकर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। वह भारत की सबसे पॉपुलर ग्लोबल स्टार्स में शामिल हो गईं। 22 साल की उम्र में अनुष्का ने प्रेस्टिजियस कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। यह उनके और उनके फैंस दोनों के लिए गर्व की बात है।

08:20 (IST) 18 May 2025
'तन्वी द ग्रेट' में अनुपम खेर और स्टारकास्ट ने बटोरी सुर्खियां

फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की स्टारकास्ट में अनुपम खेर, शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, करण टैकर और पल्लवी जोशी शामिल हैं। इन सभी कलाकारों ने फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें ये सभी कलाकार नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि कुछ कलाकार इस मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन वे भी उनके दिलों के करीब हैं और जल्द ही स्क्रीन पर नजर आएंगे।

08:03 (IST) 18 May 2025
जेनिफर लॉरेंस और रॉबर्ट पैटिनसन की फिल्म को मिला 6 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर लॉरेंस और रॉबर्ट पैटिनसन की फिल्म Die, My Love को फिल्म फेस्टिवल में जबरदस्त तारीफें मिलीं हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने इसे इतना पसंद किया कि उन्होंने पूरे 6 मिनट तक खड़े होकर ताली बजाई। यह स्टैंडिंग ओवेशन इस बात का सबूत है कि फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया। जेनिफर और रॉबर्ट की दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया, जिससे यह पल फिल्म और इसकी टीम के लिए बेहद खास बन गया।

07:51 (IST) 18 May 2025
अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' का वर्ल्ड प्रीमियर आज

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट की टीम इसके शानदार प्रीमियर के लिए तैयार है। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बोमन ईरानी और शुभांगी दत्त के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि हम तन्वी द ग्रेट की बाकी टीम को मिस कर रहे हैं, लेकिन जानते हैं कि वे हमारे साथ हैं। जल्द ही वे हमें स्क्रीन पर नजर आएंगे। जय हो!

07:37 (IST) 18 May 2025
टीवी की चहेती एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज मना रही अपना खास दिन

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 18 मई 2025 को शिवांगी 27 साल की हो गई हैं। वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और आज वह घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। दर्शकों में उनके लिए खास क्रेज देखने को मिलता है और फैंस भी उन्हें प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उनकी अदाकारी और मासूमियत के लोग दीवाने हैं। इस खास मौके पर आइए जानते हैं शिवांगी जोशी से जुड़ी कुछ खास बातें, जो उन्होंने खुद अपने बारे में साझा की हैं।

07:21 (IST) 18 May 2025
बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म रेड 2

रेड 2 ने अपने 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.87 करोड़ की कमाई की, जबकि तीसरे शुक्रवार को इसका कलेक्शन 3 करोड़ रहा। अब तक फिल्म ने कुल 142.22 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और 150 करोड़ क्लब से बस कुछ कदम दूर है। जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उससे उम्मीद है कि जल्द ही यह माइलस्टोन भी हासिल कर लेगी।

First published on: May 18, 2025 07:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.