अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी हो गई है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी खुद दी है। इस वीडियो में फिल्म की एक्ट्रेस वामिका गब्बी और अक्षय कुमार झरने के किनारे रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ये एक मूवी का सीन लग रहा है। वहीं एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी हो गई है। हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियदर्शन के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच, अजेय एकता के साथ मेरा दूसरा रोमांच और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा। पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं।
https://www.instagram.com/reel/DJyTucazU-U/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6dd951a0-3511-469e-be98-dea80cdf60bc