---विज्ञापन---

live

Entertainment LIVE: Athiya Shetty ने फिल्म इंडस्ट्री से किया किनारा, पिता Suniel Shetty ने इंटरव्यू में बताई वजह

Entertainment LIVE: E24 में आपका स्वागत है हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्मी दुनिया की सबसे नई, रोचक और एक्सक्लूसिव खबरें। तो सीधे ग्लैमर और एंटरटेनमेंट की चमकदार दुनिया से जुड़े रहने के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Entertainment LIVE
Entertainment LIVE

Entertainment LIVE: नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment Live’, जहां हम आपको बताते हैं बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की ताजा, मसालेदार और एक्सक्लूसिव खबरें। आज की शुरुआत होती है कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से, जहां आठवें दिन भी ग्लोबल सितारों ने अपने शानदार लुक्स से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड, जिसमें ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा नजर आए, को जबरदस्त सराहना मिली और स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं। ऐश्वर्या राय बच्चन का देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वहीं सुहाना खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस बीच टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल और अजय देवगन की रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। साथ ही, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो जुड़े रहिए E24 के साथ, जहां एंटरटेनमेंट की हर बड़ी खबर आपको सबसे पहले मिलेगी।

11:38 (IST) 22 May 2025
Athiya Shetty ने छोड़ी इंडस्ट्री, पिता Suniel Shetty में किया रिवील

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री को बाय-बाय कर दिया है। उनके पिता और सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आथिया इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहती। बॉलीवुड में करियर जारी रखने में उन्हें कोई भी दिलचस्पी नहीं रही है। वो इससे दूरी बनाए ही रखना चाहती हैं। एक्टर ने कहा कि जब मैंने आथिया से पूछा तो उसने बस कहा कि बाबा मैं नहीं करना चाहती। बता दें एक्ट्रेस ने साल 2015 में 'हीरो' मूवी से फिल्म डेब्यू किया था।

https://www.instagram.com/p/DFaHSDNMZvr/?img_index=1

11:19 (IST) 22 May 2025
Kim Kardashian बनीं वकील

किम कार्दशियन ने अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली है। मॉडल ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए ये डिग्री हासिल की है। किम ने अपने सोशल मीडिया पर बेवर्ली हिल्स होटल में एक छोटे से निजी समारोह इंस्टा स्टोरी शेयर की। फोटोज में वो ग्रेजुएशन कैप पहने नजर आ रही हैं। बता दें 2018 में लॉ स्कूल में पढ़ाई करने की घोषणा की थी।

11:04 (IST) 22 May 2025
जुगल हंसराज ने 'नादानियां' की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी

जुगल हंसराज, जो हाल ही में फिल्म नादानियां में इब्राहिम अली खान के पिता के किरदार में नजर आए हैं। उन्होंने फिल्म और इब्राहिम की एक्टिंग पर ऑनलाइन आलोचनाओं पर बात करते हुए कहा है कि लोगों को रचनात्मक ढंग से आलोचना करनी चाहिए, व्यक्तिगत नहीं। उन्होंने कहा कि फिल्मों में काम करना सबका पेशा हैष। इसलिए तारीफ और आलोचना दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने फिल्म के अनुभव को सकारात्मक बताया और इब्राहिम की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत विनम्र और अच्छे इंसान हैं। जुगल ने यह भी बताया कि वह अब ओटीटी पर कई तरह के किरदार निभा रहे हैं और उनके कुछ और प्रोजेक्ट भी जल्द आने वाले हैं।

10:31 (IST) 22 May 2025
शंकर महादेवन ने गूगल के साथ मिलकर बनाया नया गाना

शंकर महादेवन ने 20 मई को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में हुए गूगल के सालाना I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में गूगल ने अपने नए एआई प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिनमें म्यूजिक जनरेशन टूल ‘Lyria’ भी शामिल था। शंकर महादेवन ने इस एआई टूल की मदद से एक नया गाना 'रूबरू' बनाया। उन्होंने बताया कि यह टूल म्यूजिक क्रिएटिव्स के लिए एक शानदार साधन है, जैसे हर नए दरवाजे के पीछे एक और नई दुनिया खुलती है। एक वीडियो में दिखाया गया कि शंकर अपनी टीम के साथ स्टूडियो में बैठकर कैसे बीट्स चुनते हैं और गाने को परफेक्ट बनाने के लिए काम करते हैं। शंकर ने कहा कि एआई एक प्रेरणादायक उपकरण है जो संगीत बनाने की प्रक्रिया को और भी दिलचस्प बना देता है।

09:56 (IST) 22 May 2025
‘कलाम’ में धनुष निभाएंगे ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का किरदार, कान्स 2025 में हुआ ऐलान

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और 'मिसाइल मैन' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की बायोपिक 'कलाम' का ऐलान किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे और मुख्य भूमिका में एक्टर धनुष नजर आएंगे। फिल्म में रामेश्वरम की छोटी सी बस्ती से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की उनकी प्रेरणादायक जर्नी को दर्शाया जाएगा। फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

09:23 (IST) 22 May 2025
सुहाना के खास दिन पर अनन्या-शनाया ने दी दिल से शुभकामनाएं

08:57 (IST) 22 May 2025
कमल हासन की फिल्म में तृषा का ‘शुगर बेबी’ सॉन्ग वायरल

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का फिल्म ‘ठग लाइफ’ से उनका सोलो सॉन्ग ‘शुगर बेबी’ रिलीज हो गया है। इस गाने में तृषा ने सफेद रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में वह डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके ठुमके फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं।

08:32 (IST) 22 May 2025
'स्पिरिट' से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण?

प्रभास के साथ फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने की फैंस को उम्मीद थी, लेकिन अब वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका की प्रोफेशनल डिमांड्स जैसे सिर्फ 8 घंटे काम करना, फिल्म के प्रॉफिट में बड़ा हिस्सा मांगना और तेलुगु में डायलॉग न बोलने से इनकार के चलते उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दीपिका को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ की फीस मिल रही थी, लेकिन संदीप इन शर्तों से नाराज हो गए और अब नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं।

07:54 (IST) 22 May 2025
‘होमबाउंड’ के स्टैंडिंग ओवेश पर नीरज घेवान और करण जौहर हुए भावुक

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म होमबाउंड को शानदार प्रतिक्रिया मिली। इंटरनेशनल ऑडियंस ने फिल्म के बाद 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं। इस भावुक पल में डायरेक्टर नीरज घेवान करण जौहर के गले लगकर रो पड़े, जबकि ईशान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखा कि दर्शक स्टार्स को गले लगाकर बधाई दे रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन ने भी ये गर्व भरे पल इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

07:34 (IST) 22 May 2025
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान का बर्थडे आज

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान आज यानि 22 मई को अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी खूबसूरती व ग्लैमर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'द आर्चीज' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की और ग्रेजुएशन इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज से पूरा किया, वहीं एक्टिंग की ट्रेनिंग न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स से ली। सुहाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये है, जिसमें मुंबई और अलीबाग में करोड़ों के अपार्टमेंट शामिल हैं। फिलहाल सुहाना अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं।

07:14 (IST) 22 May 2025
कान रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या का देसी जलवा, साड़ी और सिंदूर में लूटी महफिल

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने देसी अंदाज से सबका दिल जीत लिया। साड़ी, सिंदूर और पिंक ज्वेलरी में सजी ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आईं। बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों के बीच फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार ऐश्वर्या के लुक का था, जो अब पूरा हो गया है। उनका यह ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

First published on: May 22, 2025 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.