Wednesday, 26 March, 2025

---विज्ञापन---

इमरान हाशमी की फिल्म का सलमान की ‘सिकंदर’ से है ये खास कनेक्शन, जानें ‘ग्राउंड जीरो’ कब होगी रिलीज?

इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। साथ ही इसके टीजर का सलमान की आने वाली फिल्म सिकंदर के साथ खास कनेक्शन बताया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या...

emraan hashmi salman khan
emraan hashmi salman khan

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। साथ ही ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने वाली सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर के साथ खास कनेक्शन बताया जा रहा है। इसे तेजस देओस्कर ने डायरेक्ट किया है जिसमें देशभक्ति, एक्शन और इमोशन्स का दमदार सीन्स नजर आने वाले हैं।

‘सिकंदर’ से क्या है कनेक्शन

‘ग्राउंड जीरो’ के निर्माताओं ने बताया है कि फिल्म का टीजर इसी हफ्ते रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इसके टीजर का सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से खास कनेक्शन है। दरअसल इस फिल्म के साथ ही टीजर को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, जिससे इसे बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने का मौका मिलेगा। वहीं इमरान की फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

किस पर आधारित है फिल्म

प्रोडक्शन टीम के अनुसार, यह फिल्म सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा किए गए पिछले 50 वर्षों के सबसे बेहतरीन ऑपरेशन से प्रेरणा लेकर बनाई गई है। साल 2015 में इस ऑपरेशन को आधिकारिक तौर पर सम्मानित भी किया गया था। कहानी में एक डिप्टी कमांडेंट के रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक बड़े खतरे की दो साल लंबी जांच का नेतृत्व करते हैं।

देशभक्ति और बलिदान की कहानी

‘ग्राउंड जीरो’ एक ऐसी अनकही लड़ाई को दर्शाएगी, जो जनता की नजरों से दूर लड़ी गई थी। फिल्म में भारतीय सेना के जवानों के बलिदान, उनके साहस और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया जाएगा। यह फिल्म सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसमें देशभक्ति और सैनिकों की इमोशनल जर्नी को भी दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘हीरोइन की बेटी के साथ भी काम करेंगे…’ सलमान ने रश्मिका से उम्र की तुलना पर कसा तंज

इमरान हाशमी वर्कफ्रंट

इमरान हाशमी को आखिरी बार वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में देखा गया था, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और महिमा मकवाना भी लीड रोल में थे। अब उनकी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के टीजर को सलमान खान की फिल्म सिकंदर के साथ रिलीज करने के बाद दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग USA के बाद भारत में होगी शुरू, जानें कब कर सकते हैं टिकट बुक?

First published on: Mar 24, 2025 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.