Ground Zero Premiere in Srinagar: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी जीरो ग्राउंड को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुए मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया। वहीं मेकर्स इसके नए-नए पोस्टर भी रिलीज कर चुके हैं। कई वहीं अब ये मूवी रिलीज से पहले ही इतिहास रचने वाली है। ये मूवी श्रीनगर में 38 साल बाद रेड कार्पेट पर प्रीमियर करने वाली पहली मूवी बनने वाली है। आइए आपको भी बताते हैं इस मूवी की स्क्रीनिंग किस दिन होने वाली है?
यह भी पढ़ें: ‘मैं चाहता हूं मेरा काम बोले…’, स्वीट डिश कॉपी के आरोप पर गौरव खन्ना ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
किस दिन होगा प्रीमियर?
इमरान हाशमी की ये मूवी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं श्रीनगर में इसका प्रीमियर 18 अप्रैल को किया जाएगा। 38 सालों से अभी तक यहां एक भी मूवी का प्रीमियर नहीं किया गया है। लंबे समय के बाद इमरान की जीरो ग्राउंड पहली फिल्म होगी जो यहां प्रीमियर होने जा रही है।
कश्मीर में हुई शूटिंग
फिल्म के मेकर्स के लिए ये बड़ी उपलब्धि है। निर्माता पहले ही चाहते थे कि इसे भारतीय सैनिकों को दिखाया जाए। वहीं ये मूवी कश्मीर पर आधारित है और इसकी शूटिंग भी कश्मीर में ही हुई है। इमरान हाशमी में इस मूवी में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार बखूबी निभाया है। वहीं इस मूवी में दिखाए गए ऑपरेशन को पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के रूप में देखा जाता है।
फिल्म की कास्ट
रियल लाइफ पर आधारित इस मूवी को तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इमरान हाशमी के साथ-साथ इसमें सई ताम्हणकर, मुकेश तिवारी, जोया हुसैन, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, राहुल वोहरा और रॉकी रैना मुख्य भूमिका में हैं। वहीं ये एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।
यह भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती पर विशेष: जातिवाद के मुद्दे पर बॉलीवुड हमेशा से मुखर, सबूत हैं ये फिल्में