बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनके को-स्टार जावेद शेख ने उन पर शूटिंग के दौरान सेट पर बुरा बर्ताव करने के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तानी एक्टर ने बॉलीवुड एक्टर पर सम्मान न करने का आरोप भी लगाया। वहीं अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इमरान ने जावेद शेख के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं एक्टर ने ऐसी घटना को याद करने से भी इनकार कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: मेलबर्न कॉन्सर्ट में क्यों ट्रोल हुईं ‘सेल्फी क्वीन’? स्टेज पर आते ही छलक पड़े नेहा कक्कड़ के आंसू
आरोपों पर क्या बोले इमरान?
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार इमरान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जावेद के आरोपों पर बात की है। उन्होंने कहा, ‘ये बहुत अजीब आरोप हैं। मैं तब 20 साल का था और वो मेरी उम्र के हैं भी नहीं तो हम कभी दोस्त नहीं थे। मैं कभी भी उनके साथ घूमता भी नहीं था। मुझे याद भी नहीं जो वो बात कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता वो अपने साथ क्या लेकर गए हैं। लेकिन ये कुछ ऐसा है जिसे उन्होंने 16-17 सालों तक संभालकर रखा। जहां तक मेरा सवाल है ये एक मिसअंडरस्टैंडिंग है, जिसे ऐसी चीज में बदल दिया गया है और इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता है।’
जावेद ने लगाए आरोप
बता दें हाल ही में जावेद ने साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में इमरान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद की। उन्होंने दावा किया, ‘उस दौरान जब मैंने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की तो उन्होंने बहुत ठंडी प्रतिक्रिया दी थी। साथ ही उन्होंने अपना चेहरा दूसरी ओर कर लिया था। तब मैंने सोचा शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े सितारे मेरा बहुत सम्मान करते हैं और इस नए लड़के का ऐसा रवैया है। इसके बाद जावेद ने कहा कि मैंने इसके बाद पूरी मूवी की शूटिंग में इमरान को नजरअंदाज करना सही समझा था।’
इमरान ने की ‘आवारापन 2’ की घोषणा
इमरान हाशमी ने बीते दिन अपने बर्थडे पर ‘आवारापन 2’ मूवी की अनाउंसमेंट की। उन्होंने बताया कि ये 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। अभी एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो ग्राउंड’ में बिजी हैं। BSF में एक डिप्टी कमांडेंट पर आधारित है। वहीं ये 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: उम्र 12 साल, नेटवर्थ 13 करोड़, एक्सप्रेशन की है क्वीन, सुपरस्टार्स संग किया काम, पहचाना कौन?