Elvish Yadav House Firing CCTV Footage: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुए हमला का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज में रविवार की सुबह बाइक पर सवार 3 बदमाश एल्विश यादव के घर के बाहर पहुंचे। इसके बाद हाथों में गन लिए दो बदमाश बाइक से उतरे और एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। फुटेज में हमला करने वाले बदमाश ने हेलमेट और रुमाल से अपना मुंह ढके हुए दिखाई दिए। चलिए जानते हैं कि सीसीटीवी फुटेज में और क्या कुछ कैद है?
क्या है सीसीटीवी फुटेज में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सुबह के समय सूनसान सड़क पर एक बाइक आई, जिस पर 3 लोग सवार थे। ये बाइक एल्विश यादव के घर के आगे रुकी। इस पर से दो हाथों में गन लिए दो बदमाश उतरे और एल्विश के घर पर अंधाधुन फायरिंग करने लगे। इस दौरान एक हमलावर तो घर के गेट के बिल्कुल पास जा कर गोलियां चलाईं। हालांकि तीसरा बदमाश बाइक पर ही तैनात बैठा रहा, जैसे ही उन दोनों हमलावरों ने पूरी कर ली, वैसे ही वह उन्हें बाइक पर बैठाकर फरार हो जाता है।
CCTV footage of firing incident at Elvish yadav house .#ElvishYadav #ElvishYadavHouseFiring pic.twitter.com/szIDGRtnkF
— Tejwant Kumar (@TejwantKum62777) August 17, 2025
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के बाद ये YouTubers हैं गैंग के निशाने पर, खुलेआम दी धमकी
किसने करवाया एल्विश के घर पर हमला?
इस मामले पर एल्विश यादव के पिता ने कहा कि जब घर पर ये फायरिंग हुई उस वक्त वह सो रहे थे। हालांकि इस दौरान एल्विश यादव घर पर नहीं थे। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी भाऊ गैंग के गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने ली है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि एल्विश यादव पर क्यों किया है। इस पोस्ट में गैंगस्टर्स ने लिखा कि एल्विश यादव के घर पर आज जो गोली चली है, वो हमने यानी नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलवाई है। एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन करके बहुत सारे घरों को बर्बाद कर दिया है।