Elvish Yadav House Firing Update: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर आज सुबह हुई फायरिंग को लेकर एक अपडेट सामने आया है। दरअसल, अब पता चल गया है कि यूट्यूबर के घर पर हुई ये गोलीबारी किसने और क्यों करवाई थी। एल्विश के घर पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। इसको लेकर गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि उन्होंने ही एल्विश यादव के घर पर ये हमला ‘भाऊ गैंग’ की तरफ से किया था।
किसने ली हमले की जिम्मेदारी?
भाऊ गैंग के गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने एल्विश यादव के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रेस नोट शेयर करते हुए नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने इस हमले के बारे में बताया। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि ‘आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है, वो हमने नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलवाई है।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्होंने आज एल्विश यादव को अपना परिचय दिया है। गैंगस्टर ने आगे लिखा कि एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन करके बहुत घर को बर्बाद किया है।
विदेश में बैठे गैंगस्टर भाऊ रिटोलिया और नीरज फरीदपुरिया ने एल्विस यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली#ElvishYadav pic.twitter.com/u7yZ2UcAKr
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) August 17, 2025
कौन हैं दोनों गैंगस्टर?
जानकारी के अनुसार, भाऊ गैंग के गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया पर पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब ये गैंग दिल्ली-एनसीआर में अपना लेवल बढ़ाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है। इन दोनों गैंगस्टर पर बिजनेसमैन समेत कई लोगों से रंगदारी मांगने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर की गोलियों के बाद हुई कैसी हालत, यूट्यूबर के पिता का वीडियो वायरल
भाऊ गैंग पर क्या बोले एल्विश के पिता?
वहीं, एल्विश यादव के पिता ने भाऊ गैंग द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने पर कहा कि उन्हें खुद भी इसकी कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। पिता ने कहा कि एल्विश से बात हो गई है। उसकी जान पर तो खतरा है ही, लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।