Elvish Yadav In Laughter Chef 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट ही रखा है। लेकिन इस बार उन्होंने खुद अपने रिलेशनशिप में होने की बात कबूल कर ली है। कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ के सेट पर उन्होंने पहली बार अपने प्यार को लेकर खुलकर बात की है। उनका ये बयान सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
‘लाफ्टर शेफ 2’ के प्रोमो वीडियो
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘लाफ्टर शेफ 2’ का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। इसमें भारती सिंह कंटेस्टेंट्स से प्यार को लेकर सवाल करती नजर आ रही हैं। उन्होंने सबसे पहले एल्विश से मजाकिया अंदाज में पूछा कि “क्या आपने कभी प्यार में बाउंड्रीज को तोड़ा है?” इस सवाल पर एल्विश पहले तो शरमा जाते हैं, लेकिन फिर ऐसी बात बोल देते हैं जिससे उनके रिलेशनशिप की सच्चाई सामने आ जाती है।
भारती के सवाल का जवाब देते हुए एल्विश कहते हैं, “मेरा मानना है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए।” यह सुनकर वहां मौजूद विकी जैन मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “एक समय पर, पार्टनर एक ही होता है।” इस पर एल्विश बोलते हैं, “एक समय पर भी एक ही होना चाहिए और एक लाइफ में भी एक ही होना चाहिए और मेरी जिंदगी में भी एक है।” एल्विश की इस बात से साफ हो गया है कि वह रिलेशनशिप में हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर उनकी गर्लफ्रेंड कौन है?
View this post on Instagram
कौन है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड?
इस दौरान एल्विश यादव ने खुलकर अपने रिलेशनशिप में होने की बात कह डाली। इसपर भारती सिंह ने उनसे आगे पूछा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड का नाम भी बता दें। इस पर एल्विश ने हंसते हुए इस सवाल को टाल देते हैं और फिर किसी का नाम नहीं लेते हैं। यहीं पर प्रोमों वीडियो खत्न हो जाता है। हालांकि, उनके फैंस उनकी रिलेशनशिप को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर एल्विश यादव की सीक्रेट गर्लफ्रेंड कौन है? एल्विश यादव भले ही अभी अपनी गर्लफ्रेंड का नाम छुपा रहे हों, लेकिन उनके इस बयान के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह जल्द ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर सकते हैं। अब देखना यह होगा कि वह कब अपने प्यार का नाम दुनिया के सामने लाते हैं।
यह भी पढ़ें: Welcome Home समेत ये हैं 5 सबसे Disturbing क्राइम-थ्रिलर फिल्में, जो आपको अंदर तक झकझोर देंगी
शो हैं ये बड़े सितारे
‘लाफ्टर शेफ 2’ में एल्विश यादव के अलावा अंकिता लोखंडे, विकी जैन, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, सुदेश लहरी के साथ टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में बजने वाली है शहनाई! कौन है रिश्ता पक्का कराने वाली ‘बुआ’?