Elvish Yadav Reaction On House Firing: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बीते दिन फायरिंग हुई थी। 3 बदमाशों ने सुबह-सुबह एल्विश यादव के घर पर जबरदस्त गोलियां बरसाई थीं। इसके बाद यूट्यूबर के पिता ने इस मामले में FIR भी दर्ज करवा दी है। CCTV में कैद हुई इस घटना को देखकर फैंस भी घबराए हुए हैं। गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ भाऊ रिटोलिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अब तक इस मामले पर एल्विश यादव का कोई बयान सामने नहीं आया था। हालांकि, अब यूट्यूबर ने अपने घर पर हुई फायरिंग मामले में चुप्पी तोड़ दी है।
एल्विश यादव ने शेयर किया पहला पोस्ट
एल्विश यादव ने अपने गुरुग्राम वाले घर पर चली गोलियों के बाद पहला रिएक्शन दिया है। यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान शेयर किया है। एल्विश यादव ने इस बयान में बताया है कि इस खतरनाक हमले के बाद वो और उनका परिवार कैसा है? यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर लिखा, ‘मैं आप लोगों की दुआओं के लिए बेहद आभारी हूं। मैं और मेरा परिवार ठीक हैं और सुरक्षित हैं। आपने विचारों और चिंता की सरहाना करता हूं। शुक्रिया।’

एल्विश यादव ने फैंस को कहा शुक्रिया
आपको बता दें, जिस वक्त एल्विश यादव के घर के बाहर गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने गोलियां चलवाई थीं, वो घर पर नहीं थे। रविवार को एल्विश यादव के पिता ने खुलासा किया था कि यूट्यूबर काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। वहीं, अब एल्विश यादव ने अपने इस पोस्ट में पुष्टि कर दी है कि सब कुछ ठीक है। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एल्विश यादव और उनका परिवार सेफ है। दूसरी तरफ उनके पिता ने FIR लिखवाते हुए सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें: क्या Karan Johar फिल्मों से भाग रहे दूर? डायरेक्टर ने खुलासा कर खुद से किया खास वादा
क्यों चली थीं एल्विश यादव के घर पर गोलियां?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाऊ गैंग ने इस हमले के बाद कहा है कि एल्विश यादव जिस सट्टे का प्रमोशन करते हैं, उससे लोगों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने एल्विश को सबक सिखाने और चेतावनी देने के लिए ये फायरिंग करवाई है। साथ ही उन बाकी सेलिब्रिटीज को भी चेतावी दी है, जो इस तरह के ऐप का प्रमोशन करते हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच तेजी से कर रही है।