(Report By: Subhash K Jha): 31 मार्च को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। फिल्मी दुनिया में भी हर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, चाहे फिर वो होली, दिवाली या ईद ही क्यों ना हो। सलमान, आमिर और शाहरुख खान बॉलीवुड के तीनों खान हर त्योहार मनाते हैं और ईद पर तो शाहरुख और सलमान अपने घर की बालकनी से लोगों को अपनी झलक भी दिखाते हैं, जिसके लिए फैंस बेताब रहते हैं। चलिए जानते हैं कि ईद पर बॉलीवुड स्टार्स क्या खास करते हैं और उनके घर पर इस दिन क्या होता है।
यह भी पढ़ें: सिकंदर की 5 खामियां, जो सलमान की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में बनेंगी रुकावट!
सलमान घर की ईद
सुपरस्टार सलमान खान के घर पर ईद के दिन अलग ही रौनक होती है, मुंबई के ब्रांदा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट को इस दिन लाइटों से सजाया जाता है और इस दिन उनके घर पर काफी सारे गेस्ट आते हैं और दिन भर भाईजान के घर पर बने मजेदार पकवानों का मजा लेते हैं। परिवार का हर सदस्य उस दिन भाईजान के घर पर ही मौजूद होता है और सब लोग खूब मस्ती-मजाक करते हैं।
शबाना आजमी कैसे सेलिब्रेट करती हैं ईद
वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी के घर पर ईद के मौके पर क्या खास होता है, इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की। शबाना आजमी ने बताया, ‘ईद पर हमारे घर में पूरी तरह से रेनोवेशन किया जाता है और हम छोटे से फ्लैट में रह रहे हैं, तो यहां पर सिर्फ फैमिली के लिए छोटा सा लंच होता है। ईद पर पूरा ध्यान सिर्फ खाने पर होता है और मेरे माता-पिता हमारे घर पर मेहमानों का स्वागत करते हैं। पहले के वक्त में मेरे अब्बा के दोस्त आया करते थे और बड़े चाव से दही वड़ा और शीर खोरमा खाते थे। मेरी भाभी तनवे हिंदू हैं और वो बिना शर्त खुशी से ईद मनाती हैं। जावेद और मैं ईद और होली को लेकर समान रूप से उत्साहित हैं, दोस्तों को बुलाया जाता है। यह ऐसा समय होता है जब हर कोई बहुत प्यार महसूस करता है। नाच-गाना होता है और ढेर सारा अच्छा खाना बनता है। होली और ईद में कोई अंतर नहीं है, त्योहार पहचान से परे होता है।’
सादगी से ईद मनाते हैं तलत अजीज
ईद का दिन बेहद खास होता है, जो 30 दिन के रोजे रखने के बाद नसीब होता है। मशहूर गजल गायक तलत अजीज ने बताया कि ईद उनके लिए बेहद मायने रखती हैं और इससे उनकी यादें भी जुड़ी हैं। तलत अजीज ने कहा, ‘वो अपने दिन की शुरुआत मस्जिद में ईद की नमाज से करते हैं और फिर उसके बाद घर पर अपनी बेगम के हाथ से बना शीर खोरमा खाते हैं। जब सुल्तान खान और खय्याम साहब साहब जिंदा थे तो मैं ईद के मौके पर उनसे मिलता था। अब ईद की बधाइयां ऑनलाइन की मिलती है और मैं भी सबको बधाई देने की कोशिश करता हूं। फिर हम संजय खान और जरीन के घर ईद पार्टी के लिए जाते हैं, जो वे हर साल करते हैं।’
जरीना वहाब
आदित्य पंचोली की वाइफ और दिग्गज एक्ट्रेस जरीना वहाब शादी के बाद कैसे ईद सेलिब्रेट करती हैं। जरीना ने कहा, ‘मेरी शादी एक हिंदू परिवार में हुई है और मेरे घर में ईद के दौरान ज़्यादा कुछ नहीं होता। इसलिए मैं ईद के दिन अपनी बहन के घर जाती हूं और साल का ये एक ऐसा टाइम होता है, जब में अपने दोस्तों के साथ पूरे साल भर में बनाए जाने वाले खानों का लुफ्त उठाती हूं।’
महेश भट्ट भी मनाते हैं ईद का जश्न
एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट भी हर साल ईद का जश्न मनाते हैं और चांद दिखते ही उनके घर पर जश्न शुरू हो जाता है। महेश भट्ट ने कहा कि हर साल की तरह ही इस साल भी फिल्म ‘जख्म’ के गाने ‘आज चांद निकला’ बजाकर ईद की शुरूआत की जाएगी। मैं ईद के दिन खास पकवान खाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, जो मेरे पड़ोसी मेरे लिए खासतौर पर बनाते हैं। यह एक सब्जी बिरयानी है, जो मैं ईद के दिन खाना पसंद करता हूं। बता दें कि साल 1998 में अपनी मां के देहांत के बाद से महेश भट्ट भी हर साल रोजा रखते हैं।
यह भी पढ़ें: भारती सिंह ने रखा रोजा, कॉमेडीयन पर भड़क लोग, बोले- शर्म आनी चाहिए…