ईद का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम लोग सज-धजकर तैयार होते हैं। वहीं लड़कियों के लिए आउटफिट सेलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आज हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने जा रहे हैं। वहीं ईद के लिए शरारा सेट से लेकर वेलवेट सूट तक के स्टाइल लेकर आए हैं। बॉलीवुड की हसीनाओं के ये लुक्स आप इस ईद ट्राई कर सकती हैं। आइए इन हसीनाओं के लुक्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: वो मूवी जिसने 6 दिन में ही बजट से तीन गुना ज्यादा की कमाई, नए एक्टर-डायरेक्टर की जुगलबंदी से बनी हिट
दीपिका पादुकोण
दीपिका को ये मस्टर्ड वेलवेट स्टाइल सूट ईद के खास दिन के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। इस पर आप कानों में कॉन्ट्रास्ट पिंक कलर के हैवी झुमके कैरी कर सकते हैं। वहीं पैरों में गोल्डन जूतियां और हाथों में गोल्डन बैंगल्स के साथ इस लुक को स्टाइल करें। हेयर स्टाइल की बात करें तो आप मैसी पोनी टेल बना सकती हैं।
करिश्मा कपूर
करिश्मा के इस ग्रीन अनारकली सूट को भी आप इस ईद ट्राई कर सकते हैं। मिनिमल मेकअप लुक और हेयर स्टाइल के साथ आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। वहीं इस लुक पर पैरों में हील्स की जगह फ्लैट स्टाइलिश स्लिपर कैरी करें। कानों में सिंपल से झुमके और हाथों में बैंगल्स के साथ ये लुक कंप्लीट हो जाएगा।
कृति सेनन
अगर इस ईद आप शरारा लुक ट्राई करना चाहते हैं तो कृति का ये पर्पल लुक आपके लिए अच्छी चॉइस है। इस लुक को आप हैवी गोल्डन झुमकों के साथ कैरी कर सकते हैं। वहीं मिनिमल मेकअप के साथ इस लुक को रिक्रिएट करें। हेयर स्टाइल की बात करें तो ओपन हेयर के साथ इस लुक को कंप्लीट करें।
हानिया आमिर
हानिया का ये फारसी सलवार सूट भी इस ईद एक बेस्ट चॉइस है। इस लुक में आप सबसे अलग लगेंगी। इस आउटफिट के साथ अगर आप अपना मेकअप लाइट करेंगी और सिंपल रखेंगी तो आप ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।
शहनाज गिल
शहनाज गिल का ये वेलवेट डार्क ग्रीन सूट भी एक परफेक्ट चॉइस है। इसे आप हैवी झुमको के साथ कैरी कर सकती हैं। इस पर आप शहनाज की तरह ही हाई हील्स स्टाइल कर सकती हैं। वहीं ओपन हेयर के साथ आपका ये लुक कंप्लीट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही ‘सिकंदर’ के मेकर्स को बड़ा झटका, ऑनलाइन लीक हुई सलमान-रश्मिका की फिल्म