TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

साल के पहले दिन ‘Dunki’ ने जमकर छापे नोट, 200 करोड़ के आंकड़े से मूवी बस इतनी दूर

Dunki Day 12 Box Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘डंकी’ (Dunki) ने 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में अपनी धांसू एंट्री मारी थी। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था फैंस में इसे लेकर बज बना हुआ था। इस साल में 3 हिट फिल्में देने वाले किंग खान ने साल के पहले दिन […]

Dunki Day 12 Box Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'डंकी' (Dunki) ने 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में अपनी धांसू एंट्री मारी थी। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था फैंस में इसे लेकर बज बना हुआ था। इस साल में 3 हिट फिल्में देने वाले किंग खान ने साल के पहले दिन ही शानदार कमाई कर अपनी कमाई में इजाफा किया है। फिल्म में 4 दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है, जो एक दूसरे का साथ निभाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। अब फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं तो इसका कलेक्शन भी सामने आ गया है। यह भी पढ़ें: Kapil Sharma को ‘हार्ट अटैक’ पराठा खिलाना पड़ा भारी,

'डंकी' ने 12 दिन छापे इतने करोड़

राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।  'पठान' और 'जवान' की हिट के बाद अब डंकी भी सिनेमाघरों में अपना डंका बजा रही है। आज रिलीज के 12वें दिन फिल्म अच्छी कमाई की है। बता दें कि सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने  6.87 करोड़ का कलेक्शन किया है, अब टोटल कलेक्शन 194.59 करोड़ रुपये हो गया है।

डंकी ने अब तक की इतनी कमाई

डे 1- 29.2 करोड़ डे 2- 20.0 करोड़ डे 3- 25.61 करोड़ डे 4- 30.7 करोड़ डे 5- 24.32 करोड़ डे 6- 11.56 करोड़   डे 7- 10.5 करोड़ डे 8- 9.00 करोड़ डे 9- 07.25 करोड़ डे 10- 9.25 करोड़ डे 11- 11.5 करोड़ डे 12-  6.87 करोड़ 31 दिसंबर- 4.5 करोड़ कुल कमाई- 194.59 करोड़

'डंकी' के लिए कैसा रहा नया साल?

शाहरुख खान की 'डंकी' ने 21 दिसंबर को सिनेमाघरों पर दस्तक मारी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं। किंग खान ने एक नहीं बल्कि 3 हिट फिल्म साल 2023 में दी हैं। डंकी को लेकर फैंस में बज बना हुआ था, लेकिन एक्शन से भरपूर सालार के आगे लग रहा था कि ये मूवी पीछे न रह जाए। मगर साल 2024 के पहले दिन ही मूवी ने अपनी शानदार कमाई की है।

'डंकी' की स्टारकास्ट

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर जैसे दिग्गज स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। हालांकि विक्की कौशल का छोटा सा रोल है लेकिन बहुत ही दमदार है। यह भी पढ़ें: Salman Khan से Malaika Arora तक इस साल लेंगे 7 फेरे?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.