Dunki Box Office Collection Day 8: साल 2023 बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए काफी शानदार रहा। इस वर्ष किंग खान की 3 फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दी। ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ हालांकि, एक्टर की बाकी दो फिल्मों की तरह उनकी हालिया रिलीज फिल्म डंकी’बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
8वें दिन धीमी पड़ी ‘डंकी’ की चाल
फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 8 दिन हो गए है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। डंकी को किंग खान की बाकी दो फिल्मों की तरह इस बंपर ओपनिंग नहीं मिली। वहीं, अब फिल्म के 8वें दिन के बॉक्स ऑफिस के आकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है…
जवान और पठान की कमाई से कोसों दूर (Dunki Box Office Collection Day 8)
डंकी ने रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 157.26 हो गया है। अगर इस फिल्म की तुलना किंग खान की बाकी दोनों फिल्मों के 8वें दिन के कलेक्शन से की जाए तो फिल्म पठान ने 18.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, ‘जवान’ ने भी 21.6 करोड़ की बंपर कमाई की थी।
सालार ने डंकी को पछाड़ा
शाहरुख खान की ये तीसरी बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। वहीं, राजकुमार हिरानी इस फिल्म को टक्कर दे रही प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने महज 7 दिनों में 300 करोड़ (Dunki Box Office Collection Day 8) का आकड़ा पार कर दिया है। दोनों की कमाई में काफी अंतर है। हालांकि, डंकी भारतीय बॉक्स ऑफिस की तुलना में दुनियाभर में काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें- 7वें दिन चीते की रफ्तार से दौड़ी प्रभास की Salaar, तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें कितना रहा कलेक्शन
डंकी स्टारकास्ट
बता दें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ उनकी इस साल की तीसरी फिल्म है। इससे पहले किंग खान दो सुपरहिट फिल्मों से फैंस को दीवाना बना चुके हैं। राजकुमार हिरानी के इस मल्टी स्टारर फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर जैसे दिग्गज स्टार्स हैं।