Dulquer Salmaan And Prithviraj Sukumaran: मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घर पर आज मंगलवार को रेड पड़ी है। ये रेड कस्टम्स प्रिवेंटिव विंग द्वारा ऑपरेशन नुमखोर के तहत की गई है। बताया जाता है कि ये कार्रवाई भूटान से अवैध रूप से आयातित वाहनों का पता लगाने के लिए केरल के विभिन्न जगहों पर छापेमारी के तहत की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
अधिकारी ने दी जानकारी
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा शुल्क विभाग कर चोरी के लिए फर्जी रजिस्टर के जरिए भूटान से इंडिया लाए गए वाहनों को पता लगाने के लिए केरल की कई जगहों पर रेड चल रही है। इसी क्रम में पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घर पर भी छापेमारी की गई है। इस बात की पुष्टि खुद अधिकारियों की ओर से की गई है। अधिकारी ने कथित तौर पर कहा है कि दोनों एक्टर्स के वाहनों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूट्यूब रिवाइव के बीच Parineeti Chopra का पहली बार दिखा बेबी बंप, मिनटों में वायरल हुआ वीडियाे
एक्टर्स का नहीं आया कोई बयान
बता दें कि केरल स्थित अपने घर पर पड़ी रेड मामले में फिलहाल पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। उन्होंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी अभी संबोधित नहीं की है। जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि नुमखोर शब्द का मतलब वाहन होता है। मनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक, डिपार्टमेंट इस मामले में एक्टर अमित चक्कलक्कल के जरिए खरीदे गए वाहनों की जांच कर रहा है। ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि मलयालम एक्टर्स ने इन वाहनों को खरीदा है।
पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान का वर्कफ्रंट
पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुकुमारन को आखिरी बार इब्राहिम अली खान और काजोल स्टारर फिल्म सरजमीन में देखा गया था। वहीं दुलकर सलमान की फिल्म लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।