अगर आप सस्पेंस, थ्रिल और रहस्यों से भरी कहानियों के शौकीन हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद ये मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज आपके लिए परफेक्ट हैं। इन सीरीज में हर एपिसोड के साथ बढ़ता तनाव, चौंकाने वाले ट्विस्ट और दमदार परफॉर्मेंस आपको आखिरी सीन तक बांधे रखेंगे। चाहे बात पुराने रहस्यों की हो या आधुनिक अपराधों की, ये शोज आपको एक रोमांचक सफर पर ले जाएंगे। दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली तारीफों के बाद ये वेब सीरीज मिस्ट्री लवर्स की फेवरिट लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। जानिए कौन सी हैं वो 5 मस्ट-वॉच मर्डर मिस्ट्रीज।
आर्या
सुष्मिता सेन की इस सीरीज में एक मां अपने पति की हत्या का बदला लेने और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए माफिया वर्ल्ड में कदम रखती है। कहानी भावनात्मक और थ्रिलिंग है।
कोहरा
बरुन सोबती और सुरविंदर विक्की की यह सीरीज एक मर्डर केस की जांच के साथ-साथ इंसानी रिश्तों की गहराई भी दिखाती है। पंजाब की पृष्ठभूमि में बनी यह कहानी रियलिस्टिक पुलिस वर्क और थ्रिल से भरपूर है।
द नाइट मैनेजर
यह एक एक्शन क्राइम थ्रिलर है जिसमें आदित्य रॉय कपूर एक पूर्व सैनिक की भूमिका में हैं जो एक खतरनाक हथियार तस्कर (अनिल कपूर) के खिलाफ खुफिया ऑपरेशन करता है।
ये काली काली आंखें
यह एक रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें एक लड़के की जिंदगी उस वक्त उलट-पुलट हो जाती है जब एक ताकतवर राजनेता की बेटी उसे पाना चाहती है। प्यार, साजिश और अपराध से भरी इस कहानी में कई ट्विस्ट हैं।
मंडला मर्डर्स
यह एक अपकमिंग क्राइम थ्रिलर है जिसमें दो जासूस एक छोटे से कस्बे में हो रही रहस्यमयी हत्याओं की जांच करते हैं। इस सीरीज में प्राचीन गुप्त समाज से जुड़ा सस्पेंस देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Ashish Chanchlani ने Elli AvrRam संग डेटिंग की अफवाहों पर की बात, बोले- ‘मैं इस इंसान को…’