Thursday, 6 February, 2025

---विज्ञापन---

Welcome Home समेत ये हैं 5 सबसे Disturbing क्राइम-थ्रिलर फिल्में, जो आपको अंदर तक झकझोर देंगी

Most Disturbing Films On OTT: ओटीटी पर आज-कल ऐसी फिल्में और सिरीज रिलीज होने लगे हैं जो आपको अंदर तक झकझोर कर रख देते हैं। इनमें से सबसे पहला नाम फिल्म 'वेलकम होम' का आता है। आइए ऐसी ही 5 सबसे डिस्टर्बिंग क्राइम-थ्रिलर फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।

Most Disturbing Films On OTT
Most Disturbing Films On OTT

Most Disturbing Films On OTT: आज-कल ओटीटी पर कई ऐसी फिल्में आ गई हैं जिन्हें देखने के लिए अपको दस से बीस बार सोचना पड़ता है। अगर आपको डर और खौंफ का अनुभव करना है तो आपको कुछ फिल्मों को जरूर देखना चाहिए जो सबसे ज्यादा डिस्टर्बिंग हैं। आज हम आपको 5 ऐसी ओटीटी की कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी हॉरर तो नहीं है लेकिन इतनी डिस्टर्बिंग है कि आपको आपके अपनों से भी डर लगने लगेगा। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।

1. ‘वेलकम होम’

पुष्कर महाबल के निर्देशन में बनी ‘वेलकम होम’ एक ऐसी फिल्म है, जो आपको अंदर तक झकझोर देगी। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी जिसमें डर और सच्चाई के मेल को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी दो लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी घर में जाती हैं। वहां रहने वाली एक लड़की बार-बार प्रेग्नेंट होती है, लेकिन उसके बच्चे नहीं होते। यह फिल्म घर में होने वाले यौन शोषण जैसे अपराधों को रिवील करती है। इसे यूट्यूब और डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

Welcome Home Movie Review: Payback Bites Back and Hard in This Thriller -  News18

2. ‘अमिस’

असमिया फिल्म ‘अमिस’ का निर्देशन भास्कर हजारिका ने किया है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई था यह एक एक खौफनाक और अजीब रिश्ते की कहानी है। डॉक्टर नीरमाली और पीएचडी स्टूडेंट सुमन के रिश्ते पर बेस्ड है जो खाने के शौक के चलते दोस्त बनते हैं। लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता एक खतरनाक मोड़ ले लेता है, जब दोनों को मांस खाने की तलब बढ़ने लगती है। फिल्म का टॉपिक डरावना और डस्ट्रैक्ट करने वाला है। इस फिल्म को सोनी लिव पर देख सकते हैं।

AAMIS: Official Trailer | Assamese Film | Presented by Anurag Kashyap

3. ‘गार्गी’

साई पल्लवी की फिल्म ‘गार्गी’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को गौतम रामचंद्रन ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक बेटी की लड़ाई को दिखाया गया है जो आपको रुला देगी। यह फिल्म उस समय मोड़ लेती है, जब गार्गी के पिता पर एक बच्ची के रेप का आरोप लगता है। इसके बाद गार्गी को समाज और कानून से लड़ना पड़ता है। फिल्म यौन शोषण जैसे सेंसेटिव मुद्दे को उठाती है जो दर्शकों को अंदर तक हिला देती है। इसे यूट्यूब और सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Gargi (Hindi) - Watch Full Movie Online in HD on Sony LIV

यह भी पढे़ं:  Celebrity MasterChef में बजने वाली है शहनाई! कौन है रिश्ता पक्का कराने वाली ‘बुआ’?

4. ‘मातृभूमि’

फिल्म ‘मातृभूमि’ को मनीष झा ने डायरेक्ट किया है। इसको साल 2003 में रिलीज किया गया था। ये फिल्म एक ऐसी इमेजनरी बेस्ड फिल्म है। इसमें महिलाओं की संख्या इतनी कम हो जाती है कि एक पिता अपनी बेटी को पांच आदमियों के साथ शादी करने के लिए मजबूर करता है। फिल्म गर्भपात या भ्रूणहत्या के प्रति समाज के रवैये को दर्शाती है। यह एक झकझोर देने वाली फिल्म है, जिसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है। यह एक डरावनी सच्चाई है जिसे देखना मुश्किल ही हो जाता है।\

Matrubhoomi (2003) | MUBI

5. ‘अमावस’

अगर आपको हॉरर फिल्मों का शौक है, तो नरगिस फाखरी की ‘अमावस’ जरूर देखें। यह फिल्म डर और सस्पेंस से भरी थ्रिलर पर बेस्ड है। ये डरावनी घटनाओं और रहस्यमयी घटनाओं से भरी हुई है, जो अंत तक आपको बांधे रखेगी। इसे जी5 पर स्ट्रीम देख सकते हैं।

Amavas Movie Review: Watching A-MESS-(IT)-WAS Is A Horror Story In Itself!

यह भी पढे़ं: Deva BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर बेहाल पड़े ‘देवा’, जानें छठे दिन की कमाई

First published on: Feb 06, 2025 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.