Disha Vakani: कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें वो मुकाम नही मिल सका, जिसके लिए उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया था। जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने टीवी की ओर रुख किया और एक अलग ही पॉपुलैरिटी हासिल कर ली। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भले ही बड़े पर्दे पर ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स के साथ काम किया हो, लेकिन उन्हें सफलता टीवी से मिली।
किसने टीवी के लिए छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री?
दरअसल, हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिशा वकानी हैं। जी हां, दिशा वकानी की वो नाम हैं, जिन्होंने बॉलीवुड छोड़कर टीवी का रुख किया और एक मशहूर नाम बनकर दुनिया के सामने आईं। इंडियन थिएटर, फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दिशा ने एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
View this post on Instagram
कई बड़ी फिल्मों में किया काम
दिशा ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म ‘देवदास’ और ‘जोधा-अकबर’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा दिशा प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ में भी एक नौकरानी के किरदार में नजर आई थीं। हालांकि इन फिल्मों ने उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ और उन्होंने टेलीविजन की ओर कदम बढ़ाए।
View this post on Instagram
घर-घर में हुई मशहूर
टीवी में शामिल होने के कुछ टाइम बाद ही दिशा ने बॉलीवुड छोड़ दिया। इसके बाद दिशा ‘खिचड़ी’, ‘हीरो- भक्ति ही शक्ति है’ और ‘आहट’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया। दिशा ने भले ही कई टीवी शोज में काम किया हों, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ में दया के किरदार से ही मिली है।
परिवार के लिए छोड़ दी एक्टिंग
जी हां, इस शो से वह स्टारडम तक पहुंचीं और घर-घर में मशहूर हो गई। हालांकि 11 साल तक इस शो का हिस्सा रहने के बाद अभिनेत्री ने इसे भी छोड़ दिया और करियर के चरम पर फैमिली के लिए एक्टिंग को अलविदा कह दिया। इसके बाद दिशा कभी टेलीविजन पर वापस नहीं लौटीं। कुछ भी हो, लेकिन दर्शक आज भी ‘दयाबेन’ को खूब मिस करते हैं।
यह भी पढ़ें- 8300 करोड़ के बजट में बना सबसे महंगा टीवी शो, बाहुबली-पठान से ज्यादा एक एपिसोड की कीमत