दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर हुए हंगामे के बाद अब नया अपडेट सामने आया है। मालवाणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में आत्महत्या का असली कारण सामने आ गया है। रिपोर्ट में रिवील किया गया है कि आखिर दिशा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया था। आइए आपको भी बताते हैं मामले में क्या नया मोड़ आया है और मौत का असली कारण क्या है?
यह भी पढ़ें: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में फूट-फूटकर क्यों रोए विकास खन्ना? तेजस्वी-निक्की भी हुईं इमोशनल
क्या थी आत्महत्या की असली वजह?
मालवाणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में आत्महत्या के बारे में बताया गया है। उसमें लिखा है कि दिशा सालियान आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं। वहीं उनके पिता का अफेयर भी चल रहा था, जिसके कारण वो उन्हें पैसे देती-देती थक चुकी थीं। दिशा ने अपने दोस्तों को भी पिता के अफेयर के बारे में बताया था। इन्हीं कारणों से तंग आकर दिशा ने आत्महत्या करने का कदम उठाया। ये मालवाणी पुलिस की रिपोर्ट में रिवील हुआ है।
दिशा के पिता ने सेलेब्स पर लगाए आरोप
हाल ही में दिशा के पिता सतीश सालियान ने इस केस में हाई कोर्ट का रुख किया था। सतीश ने कोर्ट में याचिका दायर कर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, रिया चक्रवर्ती, डिनो मोरिया और सूरज पांचोली पर उनकी हत्या के आरोप लगाए थे। साथ ही पुलिस से इन लोगों पर मामला दर्ज करने की भी मांग की।
14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी मौत
वहीं दिशा की 8 जून साल 2020 को 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस रिपोर्ट में सामने आया था कि ये एक सुसाइड मामला है। वहीं इसमें राजनीतिक एंगल भी सामने आया था जिसके बाद मामला और ज्यादा गंभीर हो गया था। हालांकि पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी बातें गलत हैं।
यह भी पढ़ें: L2 Empuraan Collection: मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल, क्या ‘सिकंदर’को देगी टक्कर?