दिशा पाटनी आज यानि 13 जून को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक तरफ जहां एक्ट्रेस को इंडस्ट्री से लेकर दोस्त और परिवार के लोग लंबी जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी खास दोस्त मौनी रॉय ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं इसके साथ ही एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।
मौनी रॉय ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
दिशा पाटनी के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिशा के साथ बिताए खास पलों की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। इन फोटोज में दोनों की गहरी दोस्ती साफ दिखाई दे रही है। मौनी ने कैप्शन में दिशा को ‘सबसे खूबसूरत छोटी बहन’ कहा और उनके लिए एक लंबा इमोशनल मैसेज भी लिखा।
मौनी ने लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
मौनी रॉय ने दिशा के लिए किए गए पोस्ट पर एक इमोशनल और दिल छू देने वाला कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरी रहस्यमयी, खूबसूरत, सबसे खूबसूरत छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्रिंसेस, आपको बनाने वाली सभी चीजों से प्यार करती हूं।”
उन्होंने यह भी लिखा कि चाहे दिशा दुनिया के किसी भी कोने में हो, वह रोज उनका हाल पूछती हैं। मौनी ने दिशा को निंजा वॉरियर बताते हुए कहा कि वह उन्हें जितना प्यार करती हैं, उतना शायद दिशा को भी अंदाजा नहीं।
View this post on Instagram
दोस्ती से बढ़कर है दिशा-मौनी का रिश्ता
बता दें कि मौनी और दिशा को कई बार एक साथ इवेंट्स, पार्टियों और वेकेशन पर देखा गया है। दोनों की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहती है। मौनी उन्हें अपनी छोटी बहन मानती हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री हर बार फैंस का दिल जीत लेती है। दोनों को साथ में पब्लिक प्लेस पर कई बार स्पॉट किया जाता है। इंडस्ट्री में दोनों दोस्त की बॉडिंग काफी चर्चा में बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले सना मकबूल ने क्यों बदला नाम, जानिए कैसी है उनकी लाइफस्टोरी?
दोनों का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय हाल ही में फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक भूत का किरदार निभाया। वहीं, दिशा पाटनी को आखिरी बार ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में देखा गया था। अब दिशा जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: दोस्त और EX CM Vijay Rupani के निधन से टूट गए विवेक ओबेरॉय, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट