टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को गंभीर बीमारी हो गई है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने वीडियो जारी कर फैंस को इस बात की जानकारी शेयर की है। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्टर अपने पत्नी दीपिका की बीमारी पर बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी सर्जरी होने जा रही है। शोएब ने फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने के लिए भी कहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस किस बीमारी से जूझ रही हैं और उनके पति ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Entertainment Live: Cannes 2025 में Laapataa Ladies एक्ट्रेस ने ढाया कहर, Nitanshi Goel के डेब्यू ने जीता दिल
शोएब ने वीडियो में किया खुलासा
दरअसल शोएब ने अपने व्लॉग में खुलासे करते हुए कहा कि दीपिका के लीवर में ट्यूमर हो गया है। वहीं इसका इलाज सिर्फ सर्जरी ही है। शोएब ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दीपिका ठीक नहीं है, उसके पेट में जो समस्या है वो गंभीर है। जब मैं चंडीगढ़ में था तो दीपिका के पेट में दर्द होना शुरू हुआ था। हमें पहले लगा कि ये एसिडिटी की वजह से है। लेकिन जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो हमने अपने फैमिली डॉक्टर की हेल्प ली।
लीवर में बड़ा ट्यूमर
शोएब ने आगे कहा कि डॉक्टर ने कुछ एंटीबायोटिक्स दीं और ब्लड टेस्ट करवाने के लिए भी कहा। वो एंटीबायोटिक्स ले रही थीं और ठीक थीं। लेकिन जब मैं पापा के जन्मदिन पर वापस घर आया तो दीपिका के पेट में फिर से दर्द हुआ। इस बीच ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट भी आई, जिसमें उनके लीवर में ट्यूमर डिटेक्ट हुआ। वहीं ये एक टेनिस बॉल जितना है, जो सर्जरी के बाद ही ठीक हो सकता है।
जल्द होगी सर्जरी
एक्टर ने आगे बताया कि ये खबर सुनकर हम सब हैरान रह गए थे। फैमिली को चिंता होने लगी थी कि कहीं ये कैंसर तो नहीं। वहीं जल्द से जल्द ऑपरेशन करवाकर इसे निकलवाना हुआ। दीपिका पिछले तीन दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थी और आज ही उन्हें छुट्टी मिली है। अभी भी जांच जारी है। डॉक्टर ने हमें कोकिलाबेन अस्पताल जाने को कहा है और वहीं बाकी के टेस्ट भी होंगे। साथ ही शोएब ने फैंस से उनके लिए दुआ करने का आग्रह भी किया।
यह भी पढ़ें: Raid 2 की कमाई में लगातार गिरावट, जानें 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने कितने छापे नोट?