TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dipika Kakar सर्जरी के बाद फिर बिजनेस में उतरीं, पति Shoaib ने किया खुलासा; हेल्थ का भी दिया अपडेट

Dipika Kakar Health Updates: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सर्जरी के बाद फिर से बिजनेस में उतर गई हैं। एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने लेटेस्ट व्लॉग में एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट भी शेयर की है। आइए आपको भी बताते हैं शोएब ने व्लॉग में और क्या कुछ कहा?

Dipika Kakar Health Updates: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में कैंसर की सर्जरी हुई है। हालांकि अभी एक्ट्रेस अस्पताल से घर पर भी आ गई हैं और उनकी हेल्थ में भी सुधार देखा जा रहा है। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक्ट्रेस की हेल्थ का अपडेट शेयर किया है। साथ ही ये भी बताया कि दीपिका ने फिर से अपनी क्लॉथिंग ब्रांड का करियर शुरू कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं दीपिका की हालत अब कैसी है?

यह भी पढ़ें: Dilip Kumar की याद में धर्मेंद्र का छलका दर्द, Death Anniversary में शेयर क्या इमोशनल पोस्ट

शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट व्लॉग जारी किया है। इसमें वो अपने बेटे रूहान के साथ शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर ने अपनी पत्नी दीपिका की हेल्थ के बारे में भी बात की है। व्लॉग में उन्होंने बताया कि दीपिका की जो सर्जरी हुई थी अब उनके टांके हट गए हैं। साथ ही अगले वीक उनका नया इलाज भी शुरू हो जाएगा।

फिर से शुरू होगा ट्रीटमेंट

शोएब ने आगे बताया कि जब उनका नया इलाज शुरू होगा तो उसकी रिकवरी उनकी बॉडी पर निर्भर करेगी कि वो कैसा रिस्पॉन्स देती हैं। वहीं दीपिका ने भी व्लॉग में बात करते हुए कहा कि जब भी कोई ट्रीटमेंट शुरू होता है तो शोएब दिखाता नहीं है लेकिन वो काफी डरा हुआ होता है। इसके बाद शोएब ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी पूरी फैमिली स्वस्थ रहे।

दीपिका ने बिजनेस फिर से किया शुरू

दीपिका के पति शोएब ने व्लॉग में आगे बताया कि दीपिका जब सर्जरी के बाद वापस घर आई थीं तो उन्होंने अपने क्लॉथिंग ब्रांड का काम फिर से शुरू कर दिया। अब दीपिका अपनी ब्रांड DKI पर एक बार फिर से काम कर रही हैं। बता दें इस व्लॉग में सर्जरी के बाद पहली बार दीपिका अपने बेटे रूहान और पति शोएब के साथ बाहर घूमने गईं और बाहर का खाना भी खाया।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की मौत के बाद ‘बेटे’ सिम्बा की तबीयत पर क्या बोले पराग त्यागी? फिर साथ मिलकर किया ये खास काम

First published on: Jul 07, 2025 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.