Dipika Kakar Pregnant Again: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबरें एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली हैं और इस बार तो दीपिका कक्कड़ ने खुद ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो शेयर कर दिया है। अपने बेटे रुहान के पहले जन्मदिन पर दीपिका ने अपना यह वीडियो शेयर किया है।
क्या सच में प्रेग्नेंट हैं दीपिका?
दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हरे रंग के सूट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में जैसे ही एक्ट्रेस बेबी को पकड़े हुए घूमती है, वैसे ही उनकी गोद में नन्हे रुहान नजर आते हैं। इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस बीते एक साल की अपनी जर्नी को दिखाया है कि कैसे वक्त बदलता है। इस वीडियो के कैप्शन में अदाकारा ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर। मेरा बेटा एक साल का हो गया है, अल्लाह तुम पर हमेशा अपनी रहमत बरसाए मेरे शोना.. अम्मी तुमसे बहुत प्यार करती है।’ मगर इस वीडियो के कैप्शन में लोगों ने कमेंट कर पूछना शुरू कर दिया है कि क्या एक्ट्रेस फिर से प्रेग्नेंट हैं?
यह भी पढ़ें: तलाक के 2 साल बाद पहली बार साथ दिखा ये एक्स कपल, वजह है बेहद खास