Sohail Khan Seema Sajdeh Reunite: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं। तलाक के 2 साल बाद वो पहली बार अपनी एक्स वाइफ सीमा सजदेह के साथ जो नजर आए हैं। सोहेल और सीमा ने शादी के 24 साल बाद अपने तलाक की खबर से हर किसी को हैरान कर दिया था। अब इन दोनों तलाक के बाद पहली बार साथ देखकर लोग काफी खुश है, क्योंकि इनके साथ आने की वजह बेहद खास है।
बेटा बना वजह
दरअसल, सोहेल और सीमा के दो बेटे हैं और अपने बच्चों की खातिर कभी-कभी मां-बाप वो कदम भी उठा लेते है, जिसे शायद वो अपने लिए नहीं उठा पाते। तलाक के 2 साल बाद सोहेल और सीमा ने अपने छोटे बेटे योहान का बर्थडे का साथ में बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया। उसके बर्थडे में दोनों एक साथ दिखे और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अधेड़ उम्र के हीरो संग रोमांस फरमाती दिखीं 5 हसीनाएं, कोई 25 तो कोई 18 साल छोटी