Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Gadar 2 फिल्म Dimple Kapadia देख आईं, Sunny Deol ने अब तक पत्नी पूजा को नहीं दिखाई मूवी ?

Gadar 2 : एक यूजर ने सनी से सवाल करते हुए पूछा कि- "सनी देओल ने अब तक अपनी बीवी पूजा को Gadar 2 क्यों नहीं दिखाई

Gadar 2 : सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) से खूब धूम मचा रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं लेकिन कमाई में हर दिन एक नया मोड़ आता दिख रहा है। तारा सिंह और गदर की फिल्म एक्शन से भरपूर है तो वहीं सकीना के साथ प्यार मोहब्बत करते तारा सिंह की जोड़ी फैंस के दिल में उतर गई है। जहां अब तक सनी देओल के पूरे परिवार ने फिल्म को देख लिया है तो वहीं फैंस एक्टर से ये सवाल कर रहे हैं कि आखिर अभी तक सनी देओल की पत्नी पूजा ने फिल्म क्यों नहीं देखी।

यह भी पढ़े : Akshay Kumar और Raveena Tandon फिर साथ करेंगे काम, Welcome 3 में दिखेंगे एक्स लवर्स!

डिंपल कपाड़िया ने देखी ‘गदर 2’

बता दें सनी देओल की फिल्म को एक्टर की मां प्रकाश कौर उनके पिता धर्मेद्र भी देख चुके हैं। साथ ही सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा, अहाना भी फिल्म को देख चुकी हैं। यहां तक कि सनी देओल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड डिंपल कपाड़िया भी हाल ही में फिल्म देखने थिएटर पहुंची थी लेकिन अब तक सनी की बीवी पूजा ने ‘गदर 2’ नहीं देखी।

सनी देओल की वाइफ पूजा ने नहीं देखी ‘गदर 2’

बीते मंगलवार की दोपहर को ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे हर कोई हैरान रह गया। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को देखने डिंपल कपाड़िया थिएटर पहुंची थी। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डिंपल की वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- “दामाद की फिल्म तो देखी नहीं बॉयफ्रेंड की फिल्म देखने निकल पड़ी।” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- “मुझे सनी देओल की बीवी के लिए बुरा फील होता है।” एक यूजर ने कमेंट किया- “सनी पाजी अपनी बीवी के साथ ठीक नहीं कर रहे हैं।”

फैंस ने सनी देओल से पूछे सवाल

डिंपल कापड़िया ने सनी देओल की फिल्म देखकर ये तो साबित कर दिया कि लोग उनके और सनी देओल के बारे में झूठ नहीं बोलते हैं। इसके साथ ही एक यूजर ने सनी से सवाल करते हुए ये पूछ लिया कि- “सनी देओल ने अब तक अपनी बीवी पूजा को फिल्म क्यों नहीं दिखाई।” वैसे तो एक्टर की वाइफ पूजा लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। पूजा मीडिया के सामने कम ही आती हैं।

Latest

Don't miss

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here