पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 के ट्रेलर के रिलीज के बाद से दिलजीत दोसांझ को पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने पर ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मशहूर सिंगर बी प्राक का एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पोस्ट में भले ही किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन यूजर्स का मानना है कि यह तंज सीधे दिलजीत पर ही कसा गया है। आइए आपको बताते हैं कि बी प्राक ने क्या पोस्ट शेयर किया है।
क्या है पूरा विवाद?
बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कुछ कलाकारों पर तंज कसा। बी प्राक ने लिखा, “कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। फिटे मुंह तुहाडे (शर्म आनी चाहिए)।” हालांकि बी प्राक ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह निशाना पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पर है। वजह है दिलजीत की आने वाली फिल्म सरदार जी 3, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं।
फिल्म को लेकर उठे सवाल
सरदार जी 3 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दिलजीत दोसांझ को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। कई लोगों ने सवाल उठाया कि वह एक पाकिस्तानी स्टार्स के साथ कैसे काम कर सकते हैं, जबकि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के स्टार्स को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बैन किया गया है। इसके चलते कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग की। बी प्राक के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया सामने आ रही है । रेड्डिट पर कई यूजर्स ने बी प्राक की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार किसी ने सच बोला, नहीं तो सेलिब्रिटी अपने देश से ज्यादा पाकिस्तानी फैंस की परवाह करते हैं।” एक और यूजर ने कहा, “बी प्राक ने हिम्मत दिखाई है जो बाकी नहीं कर पाए।”
यह भी पढ़ें: तैयार हो जाइए! Bigg Boss 19 की प्रीमियर डेट हुई लीक, जानें कब शुरू होगा शो?
दिलजीत ने दी सफाई
सरदार जी 3 को लेकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बारे में बात करते हुए खुद दिलजीत दोसांझ ने सफाई दी है। जब उनसे इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, “देशों के बीच जंग हो सकती है, लेकिन म्यूजिक और कला जोड़ने का काम करती है। हमें धरती मां पर फोकस करना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: शो Anupamaa की फैन और विराज गेहलानी की दादी का निधन, रूपाली गांगुली ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट