गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ हाल ही में एक विवाद के बाद पहली बार सोमवार को सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां वे हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए नजर आए और पैपराजी को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सफेद टी-शर्ट, नीली जींस और लाल पगड़ी में उनका लुक काफी सिंपल और स्टाइलिश था। भले ही उन्होंने रुककर फोटो नहीं खिंचवाई, लेकिन कार में बैठने से पहले उन्होंने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया।
दिलजीत क्यों आए विवादों में?
दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ उस समय विवादों में आ गई थी जब इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया। इस फैसले की काफी आलोचना हुई और वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज फेडरेशन (FWICE) ने दिलजीत पर काम करने पर अस्थायी रोक लगा दी।
हालांकि फिल्म मेकर भूषण कुमार के हस्तक्षेप और अपील के बाद FWICE ने दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी करने की इजाजत दे दी है, लेकिन यह छूट केवल इसी फिल्म के लिए है और आगे की फिल्मों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
दिलजीत का वर्कफ्रंट
विवाद के बावजूद दिलजीत अपने काम में व्यस्त हैं। वह ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं और सेट से तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं, जिससे साफ है कि वह पूरी तरह एक्टिव हैं। ‘बॉर्डर 2’ एक युद्ध पर आधारित फिल्म है जिसे अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं। इसमें दिलजीत के साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 1997 में आई हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है।
ये भी पढ़ें- Varun-Janhvi की ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ अब इस तारीख को होगी रिलीज, फिल्म का नया पोस्टर आया सामने