Diljit Dosanjh Viral Video: वर्ल्ड फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल-लुमिनाती टूर इंडिया’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सिंगर की आवाज और उनके गाने की पूरी दुनिया दीवानी है और दिलजीत इस समय भारत में अलग-अलग शहर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिलजीत के लाइव परफॉर्मेंस के कई वीडियो तेजी से सामने आ रहे हैं और खूब वायरल भी हो रहे हैं। इस बीच दिलजीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस घबरा गए हैं।
स्टेज पर गिरे सिंगर दिलजीत दोसांझ
दरअसल, ‘दिल-लुमिनाती टूर इंडिया’ के तहत दिलजीत दोसांझ रविवार को अहमदाबाद में लाइव परफॉर्मेंस कर रहे थे। जहां अचानक स्टेज पर जोश के साथ गाना गाते हुए अचानक से सिंगर का पैर फिसल गया और वो धड़ाम से मुंह के बल गिर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और लोग जमकर वायरल भी रहा है। हालांकि दिलजीत गिरने के बाद खुद संभाल लेते हैं और अपने फैंस से कहते हैं कि वो ठीक हैं।
यह भी पढ़ें: ‘वन वुमन एट ए टाइम’, शत्रुघ्न को किसने दी ये टिप्स? कपिल के सामने जहीर बोले-ये फैमिली शो..
दिलजीत का वीडियो वायरल (Diljit Dosanjh Viral Video)
रेडिट पर एक यूजर ने दिलजीत दोसांझ का स्टेज पर गिरने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर ‘पटियाला पैग’ गाना गा रहे हैं और तभी वो अचानक से गिर जाते हैं। ऐसे में यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘अहमदाबाद में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गिरे दिलजीत दोसांझ! भाई सही बोल समझ में आ गया “होर किसी ते दुल गया”!!’
Diljit Dosanjh fell during his Live concert in Ahmedabad! Bro fell at the right lyrics “Hor Kisi te Dul gaya”!!
byu/TheCalm_Wave inBollyBlindsNGossip
किस वजह से फिसला सिंगर का पैर?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गिरने के बाद दिलजीत गाना रोक देते हैं और लोगों को बताने के बाद की वो ठीक है। वो आयोजकों से कुछ प्रॉप्स के इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतने को कहते हैं। दिलजीत कहते हैं, ‘आप लोग जो यहां फायर कर रहे हैं, ऐसा मत करो। उससे यहां तेल गिर रहा है।’ इसका मतलब साफ है कि तेल की वजह से ही दिलजीत का पैर स्टेज पर फिसला था और वो गिर गए।
यह भी पढ़ें: AR Rehman के तलाक के बाद Virat Kohli के नए पोस्ट से डरे Anushka के फैंस