Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

‘वन वुमन एट ए टाइम’, शत्रुघ्न को किसने दी ये टिप्स? कपिल के सामने जहीर बोले-ये फैमिली शो..

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' के लेटेस्ट एपिसोड में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी वाइफ पूनम सिन्हा और बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर इकबाल के साथ नजर आने वाले हैं। इस दौरान शत्रुघ्न ने कुछ कहा है, जिसे सुनकर उनके दामाद ये बोलने पर मजबूर हो गए कि मुझे लगा था यह एक फैमिली शो है।

The Great Indian Kapil Show (3)
The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ ओटीटी पर धमाल मचा रहा है। इस हफ्ते शो में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी वाइफ पूनम सिन्हा और बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर इकबाल के साथ पहुंचे। इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें सोनाक्षी कपिल के साथ मजाक करती नजर आ रही हैं और इसके साथ ही अपने ससुर जी शत्रुघ्न की एक बात सुनकर जहीर बोलते दिख रहे हैं कि मुझे लगता है कि यह एक फैमिली शो है, लेकिन ये क्या हो रहा है।

शादी को लेकर क्या बोलीं सोनाक्षी

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ (The Great Indian Kapil Show) का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनाक्षी शो के होस्ट कपिल को टीज करती दिख रही हैं। सोनाक्षी मजे लेते हुए कहती हैं,’अगर आप शादी करना चाहते हैं, तो कपिल शर्मा के शो पर आएं और उन्हें भैया कहकर बुलाएं।’ सोनाक्षी सिन्हा की इस बात को सुनकर सब लोग हंसने लगते हैं और कपिल का मुंह बन जाता है।

यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi ने नए मेहमान का किया वेलकम, पति विवेक सरप्राइज देख हुए खुश

धर्मेंद्र ने दी शत्रुघ्न को डेटिंग टिप्स

कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान शत्रुघ्न ने कपिल शर्मा के सामने अपने धर्मेंद्र से जुड़ा एक काफी फनी किस्सा भी बताया। धर्मेंद्र और शत्रुघ्न दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। ऐसे में एक्टर ने बताया कि धर्मेंद्र ने उन्हें एक बार डेटिंग पर एक खास सलाह दी थी।

डेटिंग पर क्या थी धर्मेंद्र की सलाह

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में काम किया है और इन दोनों की अपने टाइम पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग भी रही है। ऐसे में शत्रुघ्न को धर्मेंद्र ने एक बार सलाह देते हुए कहा था, ‘धर्मेंद्र ने मुझसे एक बार कहा था कि देख बेटे, तू फिल्म इंडस्ट्री में आया है और तेरी बहुत कुड़ियां दीवानी हैं। मगर, हमेशा वन वुमन एट ए टाइम रहना।’

 जहीर का फनी रिएक्शन

शत्रुघ्न सिन्हा की इस बात को सुनकर उनकी पत्नी पूनम सिन्हा से लेकर सोनाक्षी और दामाद जहीर सब लोग ही पेट पकड़कर हंसने लगते हैं। लेकिन तभी सोनाक्षी के पति और एक्टर जहीर इकबाल अपने ससुर की बात पर मजाक करते हुए कपिल से बोलते हैं, ‘मैंने सोचा कि यह एक पारिवारिक शो है। क्या हो रहा है?’

यह भी पढ़ें: 700 फिल्में, 21 फ्लॉप; एक्सीडेंट ने बनाया ‘विलेन’, दिल्ली का ये लड़का कौन ?

 

First published on: Nov 21, 2024 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.