Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

हाय नी मैं तेरा लवर…स्टेज पर बुलाकर Hania Aamir को Diljit Dosanjh ने कराया स्पेशल फील

Diljit Dosanjh Hania Aamir Video: दिलजीत के हालिया लंदन कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस को स्टेज पर स्पेशल फील कराते दिखाई दे रहे हैं। 

(Diljit Dosanjh Hania Aamir Video
(Diljit Dosanjh Hania Aamir Video

Diljit Dosanjh Hania Aamir Video: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की दुनियाभर में तगड़़ी फैन फॉलोइंग है और उनके कॉन्सर्ट में लाखों की भीड़ शामिल होती है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी दिलजीत के दीवाने हैं और वो अक्सर ही उनके कॉन्सर्ट का हिस्सा बने नजर आते हैं। दिलजीत के हालिया लंदन कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस को स्टेज पर स्पेशल फील कराते दिखाई दे रहे हैं।

दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचीं हानिया

दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हाल ही में सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची। जहां उन्हें देखने के बाद सिंगर ने उन्हें स्टेज पर बुलाकर सरप्राइज कर दिया। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिलजीत एक्ट्रेस को स्टेज पर बुला रहे हैं और हानिया हाथ जोड़कर उन्हें मना करती दिखाई दे रही हैं। मगर फिर वो फाइनली स्टेज (Diljit Dosanjh Hania Aamir Video) पर चढ़ जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की कंफर्म लिस्ट से ये 9 नाम गायब, 9 नए कंटेस्टेंट शामिल

दिलजीत ने हानिया को कराया स्पेशल फील (Diljit Dosanjh Hania Aamir Video)

हानिया आमिर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं और उनकी इंडिया में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में दिलजीत ने भी कॉन्सर्ट में स्पेशल फील कराते हुए उन्हें सुपरस्टार कहकर बुलाया। दोनों को स्टेज पर साथ खड़े देखकर वहां मौजूद दर्शक भी खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाएं। इतना ही नहीं हानिया के लिए दिलजीत ने स्टेज पर अपना हिट सॉन्ग ‘हाय नी मैं तेरा लवर’ भी गाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maida Azmat (@maidaazmat)

हानिया ने दिलजीत को कहा शुक्रिया

दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने उनको थैंक्यू कहा। वीडियो में हानिया को सुना जा सकता है, जिसमें वो बोल रही हैं, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद। हाय लंदन… शुक्रिया बहुत-बहुत आपका। हम सभी को अपने साथ रखने और हमारा मनोरंजन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’

रैपर बादशाह भी आए नजर 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के अलावा रैपर बादशाह भी दिलजीत दोसांझ के लंदन कॉन्सर्ट में पहुंचे। स्टेज का दोनों इंडियन सिंगर का वीडियो भी सामने आया है। दोनों को एक-साथ स्टेज पर देखकर फैंस की खुशी भी दोगुनी हो गई। बता दें कि लंबे समय से रैपर बादशाह और पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें भी जोरो-शोरों से गॉसिप गलियारों में उड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Jackie Shroff की को-एक्ट्रेस से बेटी को जलन क्यों? Krishna Shroff ने इंटरव्यू में किया रिवील

First published on: Oct 05, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.