Bigg Boss And Roadies Celebrities: बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर है और आज से एक और रियलिटी शो शुरू हो गया है। जी हां, हम रोडीज की बात कर रहे है, जो अपने 20वें सीजन के साथ एक बार फिर टीवी पर धमाल मचाने लौट आया है। रोडीज XX का 11 जनवरी से आगाज हो गया है, लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं,जिनका रोडीज और बिग बॉस दोनों से कनेक्शन रहा है। इतना ही नहीं 2 कंटेस्टेंट तो ऐसे रहे हैं, जिन्होंने दोनों शोज ही अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: Divya Khosla के करीबी का निधन, एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर लिखा रुला देने वाला नोट
दिग्विजय राठी (Bigg Boss And Roadies Celebrities)
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी को खूब पॉपुलैरिटी मिली। मगर दिग्विजय को लोग बिग बॉस 18 से पहले रोडीज 19 में देख चुके थे। इसके अलावा दिग्विजय स्प्लिट्सविला का भी हिस्सा रहे थे।
प्रिंस नरूला
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रिंस नरूला का आता है, जिन्होंने इन दोनों ही शोज को जीतकर इतिहास रच दिया था। प्रिंस ने एक के बाद 3 रियलिटी शोज जीते हैं, सबसे पहले स्प्लिट्सविला फिर रोडीज और उसके बाद बिग बॉस 9 का खिताब अपने नाम किया था।
वीजे बानी (Bigg Boss And Roadies Celebrities)
वीजे बानी के नाम से फेमस गुरबानी जज भी रोडीज और बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। बानी ने बिग बॉस के सीजन 10 में तहलका मचाया था। रोडीज 4 की रनरअप रह चुकीं बानी बिग बॉस 10 की ट्ऱॉफी से भी चूक गई थीं।
गौतम गुलाटी
बिग बॉस 8 के विनर रह चुके एक्टर गौतम गुलाटी ने भी रोडीज का हिस्सा बने थे। हालांकि वो बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि गैंग लीडर के तौर पर रोडीज 19 का हिस्सा बने थे।
आशुतोष कौशिक
बिग बॉस सीजन 2 के विजेता आशुतौष कौशिक आज शोबिज की दुनिया से दूर हैं, लेकिन उन्होंने भी प्रिंस नरूला की तरह रोडीज के सीजन 5 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस तरह आशुतोष भी बिग बॉस और रोडीज दोनों के विनर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Gadar एक्ट्रेस संग डेटिंग रूमर्स पर बोले करोड़पति बिजनेसमैन, बताया Ameesha Patel संग रिश्ते का सच