Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Digvijay Rathee ने बेघर होते ही निकाली भड़ास, 3 कंटेस्टेंट के चेहरे से हटाया नकाब!

Digvijay Rathee Eviction In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी बेघर हो गए हैं और शो से निकलने के बाद उन्होंने बताया है कि घर में उन्हें सबसे फेक कंटेस्टेंट कौन लगता है।

Digvijay Rathee
Digvijay Rathee file photo

Digvijay Rathee Eviction In Bigg Boss 18: इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ के घर में काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला है, जिसे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस हफ्ते शो से ट्रिपल इविक्शन हुआ है और सबसे ज्यादा शॉकिंग यह रहा कि इस वीक दिग्विजय राठी शो से बाहर हो गए हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान ने दिग्विजय के सामने उनके दोस्तों से काफी तीखे सवाल भी किए। इस बीच दिग्विजय राठी ने घर से बेघर होने के बाद इंटरव्यू में अपनी भड़ास निकाली है। उनका एक कथित इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

किसकी गलती से बेघर हुए दिग्विजय?

‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान खुद दिग्विजय से सवाल करते हैं कि वो किसकी वजह से आउट हुए हैं। ऐसे में अपनी बेघर होने का जिम्मेदार दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee Eviction) करण और चुम को ठहराते हुए बोलते हैं कि इन दोनों को मेरे लिए बोलना चाहिए था। सलमान खान के पूछने पर अविनाश मिश्रा भी शिल्पा, चुम और करण के ग्रुप पर उंगली उठाते हैं कि यह सब उनका प्लान था।

 दिग्विजय राठी की वायरल क्लिप (Digvijay Rathee Eviction)

दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) से आउट होने से लोग काफी निराश हैं और मेकर्स पर अपना गुस्सा तक निकाल रहे हैं। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर दिग्विजय राठी की एक क्लिप वायरल हो रही है, जो उनका लेटेस्ट इंटरव्यू बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में दिग्विजय राठी को आप बिग बॉस 18 के सबसे फेक कंटेस्टेंट कौन हैं, उनके बारे में बोल रहे हैं।

इन 3 को बताया फेक कंटेस्टेंट?

वायरल वीडियो में दिग्विजय बोलते हैं कि उनको शो में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा तीनों फेक लगते हैं, क्योंकि यह दोनों एक्टर भी रहे हैं। ऐसे में इन्हें अपनी इमेज की काफी ज्यादा चिंता है और इस वजह से यह लोग जो बात सामने बोलनी होती है, वो नहीं बोलते हैं। हालांकि यह वीडियो दिग्विजय का रियल या फेक इसके बारे में E24 बॉलीवुड पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa से रातोंरात रिप्लेस हुई ‘आध्या’, मेकर्स के फैसले से एक्ट्रेस को लगा झटका

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के बीच चुपके से आई ‘मुफासा’,फर्स्ट डे कर डाली मोटी कमाई, लाखों में सिमटी ‘वनवास’

First published on: Dec 21, 2024 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.