Dies Irae OTT Release Date: आजकल साउथ की फिल्मों का एक अलग ही रौला है. सिनेमाघरों एक बाद ये फिल्में ओटीटी पर जमकर देखी जाती है. हाल ही में आई ये सुपरहिट मलयालम फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. फिल्म में मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल ने धांसू काम किया है. हर किसी ने इस फिल्म को खूब सराहा है. हम बात कर रहे है फिल्म डाइस इरे की, जो अक्टूबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये एक हॉरर फिल्म है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया था. खुशखबरी ये है कि अब ये हॉरर-थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर आ रही है.
31 अक्टूबर 2025 को रिसिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘डाइस इरे’ ने दुनियाभर में शानदार कमाई की है. रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ रुपये के आसपास था. लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 82 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है. हॉरर और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘डाइस इरा’ 5 दिसंबर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गई है.
फिल्म के बारे में
फिल्म के बारे में बात करें तो ‘डाइस इरे’ इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. छोटे से बजट में तैयार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. फिल्म में एक अमीर आर्किटेक्ट की कहानी दिखाई गई है, जो अपने करीबी दोस्त कनी की आत्महत्या के बाद उसके घर जाता है और वहीं से उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. आगे की कहानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.