---विज्ञापन---

हॉरर और सस्पेंस का असली मंजर, इस फिल्म का हर सीन दहला देगा दिल

Best Horror Film: हॉरर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में आजकल दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. इन फिल्मों की कहानी जमकर सुर्खियां लूटती हैं. ऐसे में आज हम आपके एक ऐसी ही फिल्म लेकर आए हैं, जिसकी कहानी देख आपका दिमाग फिर जाएगा.

Diés Iraé movie

Best Horror Film: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अब तक शानदार हॉरर फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म की बात ही अलग है. एक ऐसी फिल्म जिसकी कहानी आपके होश उड़ा देगी. हॉरर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म की कहानी आपको इस तरह घुमाएगी कि अंत तक आप कंफ्यूज रहेंगे. लगभग 2 घंटे की इस फिल्म को पूरा देखे बिना आपकी उठने की हिम्मत नहीं होगी. फिल्म आखिरी सीन आपके होश उड़ा देगा.

ये एक मलयालम हॉरर फिल्म है, जो साल 2025 में रिलीज हुई. इस फिल्म में प्रणव मोहनाल, शाइन टॉम चाको, सुष्मिता भट्ट, गिबिन गोपीनाथ और जया कुरुप जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. फिल्म हाल ही में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस के साथ अब ओटीटी पर भी इसे खूब प्यार मिल रहा है. ऑडियंस और क्रिटिक्स ने फिल्म को खूब सराहा है. जी हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म ‘डाइस इरे’ की, जिसकी जबरदस्त कहानी ने दर्शकों को अपना बना लिया है.

फिल्म की कहानी

फिल्म ‘डाइस इरे’ की कहानी रोहन शंकर नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अमीर आर्किटेक्ट है. रोहन अपने करीबी दोस्त कनी की आत्महत्या के बाद उसके घर जाता है और वहीं से उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. उसके जीवन में अजीबो-गरीब और भयावह घटनाएं होती हैं. दिलचस्प बात है कि मलयालम भाषा में बनी दिएस ईरे फिल्म में सस्पेंस का भी फुल तड़का लगाया है. एक बार आप इसे देखने बैठेंगे तो उठने का नाम नहीं लेंगे.

ओटीटी पर देखें

31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई ‘डाइस इरे’ ने दुनियाभर में शानदार कमाई की है. महज 25 करोड़ रुपये के बजट में तैयार इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 82 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. 5 दिसंबर से ये फिल्म ओटीटी पर आ गई है. आप इसे घर बैठे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. फिल्म में कई ऐसे सीन्स है, जिन्हें देखकर आपका दिल दहल उठेगा.

First published on: Dec 14, 2025 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.