Diane Keaton: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली बुरी खबर सामने आई है. हॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘एनी हॉल’ और ‘द गॉडफादर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली एक्ट्रेस डायने कीटन का निधन हो गया है. उन्होंने 79 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. डायने कीटन के निधन की जानकारी सबसे पहले पीपल ने दी. इसके बाद इस खबर पर उनकी फैमिली की तरफ से भी बयान आया. एक्ट्रेस की फैमिली ने ज्यादा बात न करते हुए फैंस और मीडिया से प्राइवेसी की मांग की है.
कैलिफोर्निया में हुआ डायने कीटन का निधन
पीपल मैग्जीन की रिपोर्ट्स के अनुसार, डायने कीटन का निधन कैलिफोर्निया में हुआ है. एक्ट्रेस की मौत कैसे हुई, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, पब्लिकेशन ने बताया कि उन्हें खराब तबीयत की वजह से सुबह अस्पताल ले जाया गया. आज सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर एक एम्बुलेंस डायने कीटन के घर पहुंची, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.है. हालांकि, डायने कीटन के दोस्त ने उनकी मौत के बारे में काफी कुछ बताया है.
Some actors play emotions. Diane Keaton lived inside them.
— The Academy (@TheAcademy) October 11, 2025
Diane Keaton embodied the contradictions of being human: funny and fragile, bright and bruised, always achingly honest. For decades, she filled every frame with warmth, wit, and wonder. A Best Actress Oscar winner and… pic.twitter.com/BqjewFW4MO
मौत से पहले कैसा था एक्ट्रेस का हाल?
पीपल मैग्जीन ने डायने कीटन के एक दोस्त के बयान का हवाला देते हुए बताया कि एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों में बीमार चल रही थी, इसलिए वह पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ रह रही थीं. इस बीच उन्होंने अपने दोस्तों से भी पूरी तरह से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में खुलकर बताया था. रिपोर्ट के मुताबिक, डायने कीटन को खाने से जुड़ा एक डिसऑर्डर था. इस बीमारी के मरीज अपने खाना खाने पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘घर में भी सुरक्षित नहीं हूं…’, संगीता बिजलानी के फार्महाउस पर डकैती, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मांगा गन लाइसेंस
डायने कीटन को मिला ऑस्कर अवॉर्ड
एक्ट्रेस डायने कीटन ने ‘द गॉडफादर’ के अलावा ‘मैनहट्टन’, ‘द फर्स्ट वाइव्स क्लब’, ‘बुक क्लब फ्रेंचाइजी’, और ‘एनी हॉल’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म ‘एनी हॉल’ के लिए डायने कीटन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था.