Aditya Dhar Movies: डायरेक्टर आदित्य धर इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म के हर एक कलाकार को सराहा जा रहा है. फिल्म अपनी धुआंधार कमाई के से अबतक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. धुरंधर से पहले भी आदित्य फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. 7 साल पहले आई इस फिल्म का भी डायरेक्शन आदित्य धर ने किया था. इसकी कहानी आज भी दर्शकों के दिल में जोश भर देती है. फिल्म ने देशभक्ति की एक अलग ही ज्योत जलाई थी. फिल्म के लीड स्टार की रातोंरात किस्मत बदल गई थी. हालांकि पहले वो इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे. चलिए फिल्म के बारे में जानते हैं.
2019 की सुपरहिट फिल्म
हम बात कर रहे हैं साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में थे. ये फिल्म विक्की के करियर का टर्निंग पॉइंट रही. डायरेक्टर आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म आज भी उतनी ही रेलेवेंट है, जितनी ये अपने रिलीज के वक्त थी. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रिप्ट सुनने के बाद विक्की ने फिल्म को रिजेक्ट करना चाहा था, लेकिन अपने पिता के कहने पर फिल्म को ‘हां’ कहा था.
फिल्म ने देशभर में में कमाया नाम
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2019 की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी, जिसने अपने बजट से तीन गुना कमाई की. कमाई के अलावा फिल्म ने देशभर में नाम कमाया. इसके डायलॉग राजनीतिक गलियों में गूंजे. कई लोगों ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा साबित करने की कोशिश भी की गई, लेकिन फिल्म तब तक पूरे भारत में छा चुकी थी. इसकी कहानी ने हर दिल पर अपना कब्जा जमा लिया था.
विक्की कौशल करना चाहते थे रिजेक्ट
इस फिल्म के लिए डायरेक्टर आदित्य धर ने विक्की कौशल को ही चुना था. वहीं कुछ लोगों के हिसाब से विक्की इस रोल में फिट नहीं बैठ रहे थे. लेकिन आदित्य धर ने ठान लिया था, उन की फिल्म के विक्की ही होंगे. वहीं विक्की फिल्म की स्क्रिप्ट के बाद कंफ्यूजन में थे कि ऐसी फिल्म करनी चाहिए या नहीं. शुरुआत में स्क्रिप्ट पढ़कर विक्की फिल्म को न करने का मन बना चुके थे, हालांकि पिता की सलाह पर उन्होंने फिल्म को करने का फैसला लिया, जो बाद में उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ था. इस फिल्म ने विक्की कौशल को एक अलग पहचान दी. इस फिल्म के लिए विकीह को उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. बतौर डायरेक्टर आदित्य धर को खूब सराहा गया. वहीं आज आदित्य अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ से एक नया इतिहास रच रहे हैं.