Aditya Dhar Movie: डायरेक्टर आदित्य धर आज अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही तहलका मचा दिया. इसकी कहानी और किरदारों को लगातार सराहा जा रहा है. हर तरफ सिर्फ ‘धुरंधर’ का ही शोर है. इन सबके पीछे डायरेक्टर आदित्य धर की बड़ी सोच छुपी हुई है. अबतक बॉलीवुड में आदित्य ने मात्र दो ही फिल्में डायरेक्ट की हैं, जो रियल घटनाओं पर आधारित हैं. धुरंधर उनकी दूसरी फिल्म है. लेकिन क्या आप आदित्य धर की पहली फिल्म के बारे में जानते हैं. चलिए जानते हैं. इस फिल्म ने भी धुरंधर की तरह धुआंधार कमाई की थी.
आदित्य धर की पहली फिल्म
हम बात कर रहे हैं साल 2019 में रिलीज हुई ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’, जो डायरेक्टर आदित्य धर की पहली फिल्म है. इस फिल्म में विकी कौशल, यमी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी आदित्य धर ने लिखी थी. उन्होंने इसका डायरेक्शन भी किया था. ये फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म में विकी कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था जो कि रियल लाइफ में कर्नल कपिल यादव से इंस्पायर्ड था. वहीं परेश रावल का रोल अजित डोभाल से प्रेरित था. फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम ने अंडरकवर रॉ एजेंट का किरदार निभाया था.
आदित्य धर की इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले जबरदस्त था. कम से कम बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ ओपनिंग करते हुए 342 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म निकली थी. फिल्म के किरदार और डायलॉग आज भी दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं. फिल्म के कई डायलाॅग जैसे, ‘हाऊ इस द जोश’ और ‘ये नया हिंदुस्तान है घर में घुसकर मारेगा’ ने पूरी इंडिया में पॉपुलैरिटी हासिल की. इस फिल्म का आईडिया 29 सितंबर 2016 में हुए भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से आया था. इसके बाद आदित्य ने 6 महीने इसपर रिसर्च की और सिर्फ 12 दिन में स्क्रिप्ट लिखी.
मात्र 15 दिन में 200 करोड़
रिलीज के वक्त इस फिल्म का क्रेज पूरे देशभर में बना हुआ था. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने मात्र 15 दिन में 200 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म ने चार नेशनल अवॉर्ड और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते थे.