Who is Dhurandhar Luli Dakait: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर से लेकर स्टार्स तक की काफी चर्चा की जा रही है. इस फिल्म ने अक्षय खन्ना को वो पॉपुलैरिटी और स्टारडम दिया, जिसके वो हकदार थे. वहीं, इस बीच रणवीर सिंह के को-स्टार की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म में जिसके सनकीपन ने सभी को हैरान कर दिया. चलिए आपको बताते हैं कि ‘धुरंधर’ में लुली डकैत का किरदार निभाने वाले एक्टर कौन हैं?
‘धुरंधर’ का लुली डकैत कौन है?
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी के साथ-साथ इसकी कास्ट की भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में लुली डकैत का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर का नाम नसीम मुगल है, जिसका फिल्म में तो बहुत ही छोटा रोल है, लेकिन दर्शकों पर उसकी छाप अक्षय खन्ना, संजय दत्त और रणवीर सिंह के बराबर ही पड़ी है. एक्टर नसीम मुगल ने ‘धुरंधर’ के लुली डकैत के किरदार को इतनी सिद्दत से निभाया कि फिल्म में उनका काम लोगों को सच लगने लगा.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: क्या Dhurandhar के तूफान को रोक पाई Avatar 3? जानें किसने की कितनी कमाई
नजरों से किया रणवीर को अनकंफर्टेबल
फिल्म में लुली डकैत जिस तरह की लालचाई नजरों से रणवीर को देखता है और बेकाबू होता है, उसका सनकीपन रणवीर सिंह के साथ-साथ ऑडियंस को भी अनकंफर्टेबल कर देता है. फिल्म में रणवीर को ललचाई नजरों से देखने वाला लुली डकैत जब-जब पर्दे पर आता है, लोगों का ध्यान अपने आप उसकी तरफ चला जाता है. नसीम मुगल ने लुली डकैत के किरदार को ऐसे निभाया है कि ऑडियंस को उससे नफरत हो जाती है.
लुली डकैत की फिल्में
इस फिल्म में लुली डकैत की एंट्री भी रणवीर सिंह के सीन के साथ होती है. पूरी फिल्म में लुली रणवीर को इस तरह सनकी नजरों से देखता है कि कोई भी उससे परेशान हो जाए. हालांकि रहमान डकैत के बेटे पर हुई गोलीबारी के दौरान लुली डकैत ही मर जाता है. बता दें कि ये नसीम की पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले उन्होंने ‘गन्स एंड गुलाब्स’, ‘चेकमेट’, ‘रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स’, ‘सेना’, और ‘सफेद सागर’ जैसी फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया है.