Dhurandhar Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं. इन 4 दिनों में ‘Dhurandhar’ की कमाई का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. फिल्म भारत में 150 करोड़ और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही रणवीर सिंह की फिल्म ने कई मूवीज के रिकॉर्ड तोड़े हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ‘Dhurandhar’ का बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट कैसा गया और फिल्म ने अब तक कितने करोड़ नोट छापे?
फिल्म ‘Dhurandhar’ का मंडे टेस्ट
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने चौथे दिन 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस शानदार कमाई के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के मंडे टेस्ट को अच्छे नंबरों से पास कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 126 करोड़ का कारोबार कर लिया है. चौथे दिन इसकी ऑक्यूपेंसी 32.43% रही, जिसमें सुबह के शो में 13.35%, दोपहर के शो में 26.17%, शाम के शो में 37.71%, और रात के शो में 52.49% रही.
यह भी पढ़ें:‘मुझे टूटे हुए छोड़कर गए…’, पति धर्मेंद्र के जन्मदिन पर बिखरीं हेमा मालिनी, बोली- जिंदगी के टुकड़े समेट
‘Dhurandhar’ ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
इतना ही नहीं, इस कमाई के साथ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 7 हिट और बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. जिसमें मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Thudarum’, अक्षय कुमार-अरसद वारसी की ‘Jolly LLB 3’, अक्षय कुमार की ‘Sky Force’, सलमान खान की ‘Sikandar’, मोहनलाल की ‘L2: Empuraan’, हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘F1’ और ‘Mission: Impossible – The Final Reckoning’ शामिल है. फिल्म ‘Dhurandhar’ ने इन सभी फिल्मों के मुकाबले भारत में काफी कमाई की है. फिल्म ने भारत में 126 करोड़ की कमाई की है.
इन फिल्मों से आगे निकली ‘Dhurandhar’
- Thudarum: 122
- Jolly LLB 3: 117.5
- Sky Force: 113.62
- Sikandar: 110.36
- L2: Empuraan: 106.77
- F1: 106.37
- Mission: Impossible—The Final Reckoning: 104.15
‘Dhurandhar’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
भारत के साथ-साथ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इन 4 दिनों में फिल्म ‘Dhurandhar’ ने दुनियाभर में 185.5 करोड़ का बिजनेस किया है. इससे साथ है कि ‘Dhurandhar’ 200 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है.