Dhurandhar Vs Avatar 3 Box Office Collection: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Avatar 3’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इस हॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की. वहीं, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ को रिलीज हुए आज 15 दिन हो गए हैं. इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है. चलिए आपको बताते हैं कि भारत में ‘Dhurandhar’ के तूफान के आगे हॉलीवुड की ‘Avatar 3’ कितनी टिक पाई और दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?
‘Dhurandhar’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 15वें दिन 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म पिछले 15 दिनों से अपनी कमाई का ग्राफ मैंटेन किए हुए है. भारत में फिल्म ने अब तक कुल 483 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 35.95% रही, जिसमें सुबह के शो में 16.68%, दोपहर के शो में 33.96%, शाम के शो में 42.86%, और रात के शो में 50.28% रही.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में दिखेगा जंतर मंतर, हंसने से खुद को रोक नहीं पाएंगे आप
‘Avatar 3’ की शुरुआत
वहीं, दूसरी तरफ हॉलीवुड की फिल्म ‘Avatar 3’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया. यकीनन भारत में ‘Avatar 3’ की शुरुआत बहुत ही शानदार और बड़ी हुई है. पहले दिन इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 66.31% रही, जिसमें सुबह के शो में 66.50%, दोपहर के शो में 65.75%, शाम के शो में 0%, और रात के शो में 66.67% रहा. इससे साफ है कि भारत में ‘Avatar 3’ ने ‘Dhurandhar’ को टक्कर दी है, लेकिन हिला नहीं पाई है.
दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं अगर हम दोनों फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो अंतर साफ दिखाई देता है. जहां रणवीर की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने दुनियाभर में अब तक 737.5 करोड़ का व्यापार कर लिया है. वहीं, ‘Avatar 3’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पहले दिन ही 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ‘Avatar 3’ वर्ल्डवाइड काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.