Dhurandhar Box Office Collection Day 14: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ इन दिनों सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा जमाए बैठी हुई है. फिल्म को आज रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं, लेकिन लोगों के बीच इसका क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. 14वें दिन भी ‘Dhurandhar’ की कमाई का तूफान जारी रहा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं कि मूवी ने भारत में कितनी कमाई की है?
500 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 14वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 460.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. यहां पर फिल्म 500 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. इसके अलावा, 14वें दिन की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 32.35% रही, जिसमें मॉर्निंग शो में 18.28%, आफ्टरनून शो में 32.08%, इवनिंग शो में 38.08%, और नाइट शो में 40.97% रही.
यह भी पढ़ें: ये हैं इंडिया की 5 सबसे कमाऊ एडल्ट फिल्म, लिस्ट में ‘धुरंधर’ सहित ये मूवीज
‘Dhurandhar’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रणवीर सिंह की फिल्म ने भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ‘Dhurandhar’ ने दुनियाभर में अब तक 702 करोड़ व्यापार कर लिया है. इसी के साथ ‘Saiyaara’ को पछाड़ते हुए ‘Dhurandhar’ इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
इन फिल्मों से निकली आगे
रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने कमाई के मामले में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसमें इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं. ‘Dhurandhar’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘Saiyaara’, रजनीकांत की ‘Coolie’, अश्विनी कुमार की ‘Mahavatar Narsimha’, ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘War 2’, और पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ से आगे निकल गई है.