रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तारीफ मिल रही है. माना जा रहा है कि रणवीर ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म हो सकती हैं. लेकिन क्या ये फिल्म 2025 की ब्लॉकबस्टर छावा और सैयारा का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी? इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी.
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘धुरंधर’ ने अबतक सभी भाषाओं में पहले दिन लगभग 17.44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालाँकि फिल्म से जुड़े अभी ऑफिशियल आंकड़े आने बाकी हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं.
‘छावा’-‘सैयारा’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘धुरंधर’
बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही फिल्म ‘धुरंधर’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की बड़ी फिल्में छावा और सैयारा को भी टक्कर दे सकती हैं. आंकड़ों के मुताबिक अभी धुरंधर 20 करोड़ की कमाई के आस-पास पहुंच रही हैं. ऐसे में इसे सैयारा और छावा के पहले दिन के कलेक्शन को पार करना मुश्किल हो सकता है. बता दें कि सैयारा ने पहले दिन 21.50 करोड़ रुपये और छावा ने 31 करोड़ रुपये कमाए थे.
‘धुरंधर 2’ का भी हुआ ऐलान
बात करें रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की तो फिल्म ने अपने एडवांस बुकिंग से 10 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार लिया था. रिलीज होने के बाद भी ये फिल्म जमकर पैसे बटोर रही है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की तारीफ लोग करते नहीं थक रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन लीड रोल में शामिल हैं. हर किसी के किरदार को खूब सराहा जा रहा है. धुरंधर की रिलीज के साथ ही इसके सीक्वल की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने फिल्म के एंड क्रेडिट में बताया कि धुरंधर का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा.