Akshaye Khanna Movies: बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना आज जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म में अक्षय खन्ना ने लीड विलेन का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया. आज हर तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है. धुरंधर के लीड हीरो रणवीर सिंह हैं, लेकिन अक्षय खन्ना ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म से उनका लुक काफी तेजी से वायरल हुआ है. इसके साथ ही अब अक्षय खन्ना को एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर हो रही हैं.
साल 2025 में अक्षय खन्ना ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा और धुरंधर में नजर आए. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया. इन फिल्मों की ताबड़तोड़ कमाई ने अक्षय खन्ना को एक नई पहचान मिल गई और अब उन्हें एक के बाद एक नई फिल्मों ऑफर हो रही है. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान की किक 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है. वहीं अब उन्हें एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म भी ऑफर हुई है.
कॉमेडी फिल्म के सीक्वल में Akshaye Khanna की एंट्री
जी हम बात कर रहे हैं 19 साल पुरानी फिल्म भागम भाग के सीक्वल की, जिसमें अब अक्षय खन्ना की एंट्री हो गई है. फिल्म भागम भाग 2 को राज शांडिल्य डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अक्षय खन्ना और मीनाक्षी चौधरी लीड रोल में दिखेंगे. ये एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी इस फिल्म की शूटिंग होनी है. बता दें ‘भागम भाग 2’ 19 साल पहले आई फिल्म भागम भाग का सीक्वल है, जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हर किसी को हंसाया था. फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा, परेश रावल, लारा दत्ता, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, अरबाज खान, शक्ति कपूर जैसे शानदार कलाकार शामिल थे.