Dhurandhar Actress Sara Arjun: 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर ने तहलका मचा दिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दुनियाभर में इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म के हर एक किरदार को खूब तारीफ मिल रही है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन दमदार किरदार में हैं. इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां इन दिनों अक्षय खन्ना लूट रहे हैं. उनका ‘रहमान डकैत’ का रोल काफी तेजी से वायरल हुआ है. दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में शामिल मात्र 20 साल की एक्ट्रेस सारा अर्जुन भी सुर्खियों में छा गई हैं. फिल्म में सारा रणवीर सिंह की हीरोइन बनी हैं. इस फिल्म के बाद सारा अर्जुन को बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिल गई है. सारा बचपन से ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और आज खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती नजर आ रही हैं.
फिल्म धुरंधर में सारा ने अर्जुन ने यालिना नाम के एक लड़की का किरदार निभाया है. रणवीर सिंह संग उनकी जोड़ी भी खूब पसंद की जा रही है. फिल्म के कुछ सीन्स में वो रणवीर सिंह संग रोमांस करते नजर आती हैं.
महज 20 साल की हैं सारा अर्जुन
साल 2005 में जन्मीं सारा अभी महज 20 साल की हैं. उनके पिता राज अर्जुन भी फिल्मों से जुड़े हुए हैं और सीक्रेट सुपरस्टार, थलाइवी, रईस और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सारा ने महज 18 महीने में एक ऐड शूट से अपनी शुरुआत की और 6 साल की उम्र तक 100 से ज्यादा विज्ञापनों में नजर आ चुकी थीं. फिल्मों में सारा ने साल 2011 में आई तमिल फिल्म देइवा थिरुमगल से कदम रखा. इसके बाद वह बॉलीवुड में 404, एक थी डायन, जय हो और जज्बा जैसी फिल्मों में काम किया.
‘धुरंधर’ से मिल रही तारीफ
साल 2023 में सारा ने फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 में ऐश्वर्या राय का यंग रोल नंदिनी किया था. उन्हें इस फिल्म के पहले पार्ट में भी देखा गया था. इस किरदार से सारा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अब धुरंधर से एक्ट्रेस को एक नई कामयाबी मिली है.