Dheeraj Kumar Funeral Updates: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धीरज कुमार दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उनके निधन से इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। अमिताभ बच्चन और मनोज कुमार जैसे दिग्गज एक्टर के साथ काम करने वाले धीरज कुमार के जाने से उनके फैंस में शोक की लहर है। वहीं आज यानी 16 जुलाई को एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके फ्यूनरल से जुड़ी सभी अपडेट्स सामने आ गई हैं। आइए आपको भी बताते हैं धीरज कुमार का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?
यह भी पढ़ें: कौन थे अभिनेता Dheeraj Kumar? जो ‘हीरा पन्ना’ जैसी हिट फिल्मों से हुए थे मशहूर, टीवी में दिया अहम योगदान
कब और कहां होगा अंतिम संस्कार?
धीरज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनके परिवार और करीबियों की मौजूदगी में किया जाएगा। आज यानी 16 जुलाई को सुबह 11 बजे उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्वों में विलीन किया जाएगा। यहां पर इंडस्ट्री से जुड़े उनके फ्रेंड्स भी उन्हें अंतिम विदाई देते नजर आएंगे।
इन फिल्मों से बनाई पहचान
बता दें धीरज कुमार ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक पहचान बनाई है। एक्टर के साथ-साथ वो फिल्म प्रोड्यूसर भी थें। वहीं बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिन्हें ऑडियंस आज भी देखना पसंद करती है। उन्होंने ‘रोटी, कपड़ा और मकान’, ‘शिरडी के साईं बाबा’, ‘हीरा पन्ना’, ‘मांग भरो सजना’, ‘सरगम’, ‘पुराना मंदिर’, ‘क्रांति’, ‘कर्म युद्ध’ और ‘बेपनाह’ जैसी मूवीज में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता।
निमोनिया से हुआ निधन
बीते दिन यानी 15 जुलाई को उनके निधन की खबरें सामने आईं। वो लंबे समय से निमोनिया की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं इसके बाद उनके परिवार ने उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया था। निधन से कुछ देर पहले परिवार ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के को-एक्टर का निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे Dheeraj Kumar