Dharmendra’s Ashes Immersed: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को आज ये दुनिया छोड़कर गए हुए आज 9 दिन हो गए हैं. धर्मेंद्र का इलाज के दौरान 24 नवंबर को निधन हो गया. उन्होंने 89 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन ने उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है. ऐसे में खबर आई कि आज यानी 3 दिसंबर को हरिद्वार में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को उनके परिवार ने आखिरी विदाई दी और उनकी की अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन हर की पौड़ी में किया गया है. एक्टर के अस्थि विसर्जन में उनका परिवार मौजूद रहा.
धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन उनके बेटे करण देओल ने किया. इसी बीच एक्टर सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में सनी देओल गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस दौरान देओल परिवार काफी भावुक दिखाई दिया. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…