Dharmendra’s Last Wish: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हमे हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. एक्टर का लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को निधन हो गया. उनके जाने से जितना उनके परिवार को दुख है, उतना ही दुख उनके फैंस को भी है. हाल ही में धर्मेंद्र के परिवार ने हरिद्वार में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं और उन्हें आखिरी विदाई दी. इस बीच फिल्म ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र की आखिरी ख्वाहिश और पहली मेहबूबा के बारे में भी बताया. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
पाकिस्तान में भी लोग धर्मेंद्र के फैन
फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने हाल ही में हुसैन जैद के यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अनिल ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के साथ अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताया. अनिल शर्मा ने पहले धर्मेंद्र की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उनके जैसे महान व्यक्ति को भी कभी अंदाजा नहीं हुआ कि वो खुद कितने बड़े हीरो थे.’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में भी लोग धर्मेंद्र की फिल्मों के फैन हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के Grand Finale प्रोमो में अमाल-शहबाज ने किया ‘हेलो ब्रॉदर’, मिसिंग रही तान्या मित्तल
धर्मेंद्र ने दिया था आशीर्वाद
अनिल शर्मा ने बताया कि इसी साल सितंबर के महीने में वो बॉबी देओल से मिलने उनके घर गए थे, जहां उन्होंने धर्मेंद्र से भी मुलाकात की, ये उन दोनों की आखिरी मुलाकात थी. अनिल ने बताया कि उनसे मिलने के बाद धर्मेंद्र ने उन पर खूब प्यार और आशीर्वाद बरसाया है. अनिल ने कहा कि धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव में भी काम करने और अपनी प्रगति के बारे में सोच रहे थे.
‘मेरी मेहबूबा, मुझे बुला रही है…’
अनिल ने बताया इस दौरान धर्मेंद्र ने उनसे कहा, ‘यार अनिल बेटा, मेरे लिए एक बहुत कमाल का रोल लिख… मुझे अभी कुछ अच्छा करना है. कैमरा मेरी पहली मेहबूबा है और वो मुझे बुला रही है. कुछ कर, अभी मुझे उसके पास जाना है. कोई अच्छा और शानदार रोल लिख मेरे लिए.’ अनिल ने बताया कि धर्मेंद्र ने उनसे ये बात उस दिन 3-4 बार कही थी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE: ग्रैंड फिनाले में एक्स कंटेस्टेंट्स ने डांस से मचाया हंगामा, प्रोमो हुआ वायरल
धर्मेंद्र की आखिरी ख्वाहिश
अनिल ने कहा, ‘मैंने उनसे वादा भी किया था कि मैं उनके लिए एक अच्छा रोल लिखूंगा. मुझे इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ महीने बाद ही उनका निधन हो जाएगा और ये मेरी उनके साथ आखिरी मुलाकात होगी.’