Dhanashree Verma on New Relationship: धनश्री वर्मा का नाम अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है. इन दिनों वह अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. शो के दौरान धनश्री ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें की. एक्ट्रेस ने बताया कि युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद भी उन्होंने कभी अपने एक्स-हसबैंड की पब्लिक में बेइज्जती नहीं की. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने बताया कि वह किसी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं. आइए आपको देते हैं इस मामले की पूरी जानकारी
क्या बोलीं धनश्री वर्मा?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित और पवन सिंह साथ बैठकर बातचीत कर रहे होते हैं. इसी दौरान धनश्री बताती हैं कि उन्होंने एक सपना देखा था, जिसमें उन्हें खेत और पीले फूल दिखाई दिए. वह वहां घूम रही थीं और धूप- हवा को एन्जॉय कर रही थीं. लेकिन अचानक उनका सपना टूट गया. इस पर नयनदीप मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि सब तो ठीक है, लेकिन आपने यह नहीं देखा कि वहां खड़ा कौन था? धनश्री जवाब देती हैं कि कोई भी नहीं.इस पर पवन कहते हैं कि उन्हें लगा नयनदीप का नाम आएगा. मुस्कुराते हुए धनश्री कहती हैं कि उन्हें यह सपना क्यों आया, तो नयनदीप कहते हैं शायद अब आपकी लाइफ में कोई नया राज आने वाला है. इस पर धनश्री साफ कहती हैं कि नहीं, उन्हें अब कोई नहीं चाहिए, वह पहले ही बहुत कुछ से गुजर चुकी हैं.
युजवेंद्र चहल से अलग होने पर क्या बोलीं?
धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. शो में उन्होंने ट्रोलिंग पर भी बात की थी. उन्होंने कहा कि हर रिश्ते में दो लोग होते हैं और उनके बीच लड़ाई-झगड़े होना आम बात है। उन्होंने आगे बताया कि इंसान की खुद की इज्जत उसके अपने हाथ में होती है, लेकिन जब आप शादीशुदा होते हैं, तो आपके लिए अपने पार्टनर की इज्जत बनाए रखना भी जरूरी होती है. धनश्री ने कहा कि चाहतीं तो वह भी बहुत कुछ कह सकती थीं, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया क्योंकि वह हमेशा उस रिश्ते की इज्जत करती थीं।
ये भी पढ़ें:-Katrina Kaif Pregnant: शादी के 4 साल बाद मां बनेंगी कैटरीना कैफ! विक्की-कैट के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान