फिल्ममेकर करण जौहर ने कुछ साल पहले एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब करण जौहर ने ‘धड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे फिल्म का ‘सीक्वल’ बताया जा रहा है। इस बार फिल्म में जाह्नवी नहीं, बल्कि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म की कहानी फिर से एक इमोशनल और सामाजिक बाधाओं से जूझते प्रेम संबंध पर आधारित है। ‘धड़क 2’ भी एक इंटेंस लव स्टोरी लगती है, जिसमें समाज और रिश्तों के दबाव को दिखाया गया है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रेजेंट कर रही है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज
शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर जारी किया, जिसमें त्रिप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों कॉलेज स्टूडेंट्स के किरदार में हैं। सिद्धांत एक ऐसे छात्र हैं जो आरक्षण कोटे से कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, लेकिन उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इसी दौरान उनकी मुलाकात होती है त्रिप्ति से, जो जात- पात में विश्वास नहीं करती और दोनों के बीच प्यार हो जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे यह कपल तमाम मुश्किलों से लड़ता है, फिर चाहे वो परिवार के खिलाफ जाना हो या अपनी जान जोखिम में डालनी हो। दोनों एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं।
फैंस का रिएक्शन
फैन्स को सिद्धांत और त्रिप्ति की जोड़ी बहुत पसंद आई। सोशल मीडिया पर लोग दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा कि आखिरकार, एक परफेक्ट जोड़ी देखने को मिल रही है। ट्रेलर शानदार लग रहा है! एक और यूजर ने कहा कि त्रिप्ति और सिद्धांत की केमिस्ट्री बहुत फ्रेश लग रही है। कई लोगों ने त्रिप्ति डिमरी की वापसी को लेकर खुशी जताई। एक फैन ने लिखा कि हमारी लैला फिर से स्क्रीन पर कमाल दिखाने वाली है। वहीं दूसरे ने कहा कि इस बार त्रिप्ति को एक दमदार स्क्रिप्ट मिली है।
फिल्म के बारे में
‘धड़क 2’ को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला, उमेश बंसल, मीनू अरोरा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मारिजके डिसूजा इसमें को-प्रोड्यूसर हैं। धड़क 2 में त्रिप्ति और सिद्धांत के अलावा विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी और सौरभ सचदेव जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।