‘धड़क 2’ के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है और अब फिल्म का दूसरा गाना ‘प्रीत रे’ भी रिलीज हो चुका है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी इस रोमांटिक ट्रैक में बेहद खूबसूरत लग रही है। गाना पहले प्यार की मासूमियत, खुशी और दिल की धड़कनों को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाता है। इसकी मेलोडी और बोल दिल को छू जाते हैं।
‘प्रीत रे’ ना सिर्फ एक रोमांटिक गाना है बल्कि यह ‘धड़क’ की भावनात्मक विरासत को भी आगे बढ़ाता है। इसके जरिए दर्शकों को फिर से उस मासूम और सच्चे प्यार की याद दिलाई जाती है, जो पहली बार फिल्म धड़क में देखने को मिला था। फिल्म ‘धड़क2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका संगीत भी दर्शकों के दिलों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है।
‘प्रीत रे’ गाना दिल को छू लेने वाला है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि तेरे संग लागी जो #प्रीतरे… सब कुछ कह देती है #प्रीतरे अब रिलीज हो गया है। गाने के बोल,’धड़कन ये ही कहती है, दिल में तू ही रहती है’ यह जताते हैं कि कैसे कोई इंसान चुपचाप आपके दिल की धड़कन बन जाता है। इस गाने की खास बात इसकी मधुर धुन, प्यारे बोल और हल्के-फुल्के मस्ती भरे सीन हैं। यही चीजें इस गाने को खास बनाती हैं और इसे हर उस इंसान से जोड़ देती हैं जो कभी प्यार में रहा हो। गाने को दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने गाया है। संगीत रोचक कोहली का है और बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं।
‘धड़क 2’ के बारे में
फिल्म ‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला, मीनू अरोड़ा और बाकी प्रोड्यूसर्स ने मिलकर धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है।यह फिल्म 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर थे। उस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
ये भी पढ़ें- ‘Mandala Murders’ की रिलीज से पहले OTT पर देखें ये 5 रोमांचक थ्रिलर्स, मिलेगा सस्पेंस का फुल डोज